अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। कांग्रेस (MP Congress)भी तैयारी में जुट गई है। प्रदेश कांग्रेस के अलावा राष्ट्रीय नेताओं का पूरा फोकस आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly election) पर है। इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी भोपाल (Capital bhopal) में 23 मई को कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की मैराथन बैठकें होंगी। बैठक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (PCC chief kamalnath) के बंगले और पीसीसी दफ्तर में होंगी।

Read More: MP की सियासत में किसान पर फोकसः चुनाव में बीजेपी कांग्रेस का दृष्टि पत्र लेकर जाएगी, कांग्रेस का तंज, पीसी शर्मा ने दृष्टि पत्र को बताया धृतराष्ट्र का पत्र

एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के इंजार्च जयराम रमेश, कांग्रेस मीडिया डिपार्टमेंट के इंचार्ज पवन खेड़ा और सोशल मीडिया की इंचार्ज सुप्रिया श्रीनेत भोपाल आएंगी। कांग्रेस के मीडिया डिपार्टमेंट और सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के कामकाज को लेकर बैठक होंगी। मीडिया और सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के चुनावी कैंपेन का खाका खींचेगा। जयराम रमेश प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष, उपाध्यक्षों के साथ बैठक कर मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव कैंपेन पर चर्चा करेंगे। कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस पूरी तरीके से चुनावी मोड में है। इसी कड़ी में आईसीसी के कई बड़े पदाधिकारी 23 मई के बाद भोपाल में डेरा डालेंगे।

Read More: मोहम्मद बिन तुगलक जैसे फैसले ले रहे पीएम मोदी: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- 2000 के नोट चालू कर बंद करने का उद्देश्य देश की जनता को बताए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus