अमृतांशी जोशी, भोपाल। भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (PM Modi) एक अप्रैल को एमपी आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य रोड शो (Road show) होगा। कुशाभाऊ ठाकरे हॉल से रानी कमलापति स्टेशन जाने के दौरान भोपाल के लोग पीएम मोदी का अभिवादन और स्वागत करेंगे। मोदी एक अप्रैल को सुबह भोपाल विमानतल पर पहुंचने के बाद हेलीकाप्टर से लाल परेड ग्राउंड पहुँचेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर बाद रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के लिए शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande bharat express) को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
Read More: कूनो नेशनल पार्क में गूंजी ‘किलकारी’: फीमेल चीता ने दिया 4 बच्चों को जन्म, देखिए वीडियो
सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कार्यक्रम की जानकारी ली। रानी कमलापति स्टेशन पर आवश्यक स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के निर्देश दिये है। आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। रानी कमलापति स्टेशन पर PM मोदी के आगमन को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है। प्लेटफ़ॉर्म नंबर एक को सुसज्जित किया गया है। प्लेटफ़ॉर्म पर ही मंच बनाया जा रहा है जहां से प्रधानमंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। प्लेटफ़ॉर्म के बाहर भी भव्य स्टेज तैयार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री रोड शो करते हुए रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर 24 घंटे पहले स्टेशन के पहले गेट से एंट्री बंद होगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में अभी से ही चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। पुलिस बल और सिक्योरिटी लगातार सिक्योरिटी चेकअप कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक