राकेश चतुर्वेदी, भोपाल।भारत ने रविवार को वैक्सीनेशन अभियान के एक साल पूरे कर लिए हैं. देश में अब तक 156 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई गई है, लेकिन वैक्सीन को लेकर शुरू से ही सियासत जारी है. कोविड वैक्सीन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. अब कम वैक्सीनेशन और डोज के बर्बाद होने के मुद्दे को लेकर बीजेपी, कांग्रेस पर हमलावर है. वैक्सीनेशन को लेकर बीजेपी ने दावा किया है कि वैक्सीनेशन में कांग्रेस शासित राज्य पीछे हैं.

ब्लैकमेलिंग से परेशान ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने गोली मारकर की खुदकुशी, रिटायर्ड DSP और उसकी पत्नी पर सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज

भोपाल में वैक्सीनेशन को लेकर बीजेपी प्रदेश महामंत्री सरदेंदु तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया है कि वैक्सीनेशन में कांग्रेस शासित राज्य पिछड़े हुए हैं. साथ ही, उन्होंने यह कहा कि सबसे अधिक वैक्सीन कांग्रेस शासित राज्यों में वेस्टेज हुई. सरदेंदु तिवारी ने बताया कि वैक्सीन की बर्बादी सबसे अधिक झारखंड में 37.3 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 30.2%, राजस्थान में 25%, तमिलनाडु में 15.5 प्रतिशत हुई.

1Year Of corona Vaccine Drive: सीएम ने किया टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण, कहा- एमपी में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 करोड़ 30 लाख के पार, पीएम का जताया आभार

बीजेपी प्रदेश महामंत्री सरदेंदु तिवारी ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में कांग्रेस शासित राज्यों के मुकाबले अधिक टीकाकरण हुआ है और बीजेपी शासित राज्यों में वैक्सीन की बर्बादी भी कम हुई हैं. उनका यह बयान वैक्सीनेशन को एक साल पूरे होने पर आया है. देश में आज टीकाकरण को एक साल हो गया है.

वहीं  कांग्रेस ने बीजेपी प्रदेश महामंत्री सरदेंदु तिवारी के बयान पर पलटवार किया है .कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि  बीजेपी हर विषय पर राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को तीसरी लहर की चिंता करनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि बीजेपी के नेता राजनीति करने में लगे हैं. वैक्सीनेशन के आंकड़ों में बाजीगरी की गई है.

इसे भी पढ़ेः चिट फंड कंपनी श्रद्धा सबूरी का मामलाः मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव पर कसेगा कानूनी शिकंजा, आरोपी बनाने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई अर्जी, कंपनी के डारेक्टर हैं अभिषेक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus