अमृतांशी जोशी, भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव (Arun Yadav) ने एमपी में (Congress) कांग्रेस से सीएम के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। अरुण यादव ने कहा कि अभी कांग्रेस की तरफ से सीएम के लिए कोई चेहरा तय नहीं हुआ है। केंद्रीय नेतृत्व (Central leadership) इस पर फैसला लेगा।

बुरे काम का अंजाम बुरा ही होता हैः हमला करने गए आरोपी के हाथ में फटा बम, पंजे के उड़े चिथड़े, चार घायल

दरअसल, मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर दोनों की प्रमुख पार्टियां अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस से सीएम का चेहरा कमलनाथ का माना जा रहा है, नए साल में लगाए गए पोस्टरों में कमलनाथ को कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा बताते हुए प्रदेश की जनता से वादे भी किए गए थे, लेकिन कांग्रेस नेता अरुण यादव के बयान से असमंजस्य की स्थिति पैदा हो गई है।

BJP जनपद उपाध्यक्ष के पति की नदी में मिली लाश: राशन दुकान में थे सेल्समैन, खुदकुशी और हादसे के एंगल से जांच में जुटी पुलिस

पार्टी को लेकर अरुण यादव की टीस

वहीं एमपी कांग्रेस संगठन में विस्तार को लेकर उनसे चर्चा नहीं करने पर अरुण आदव की टीस भी निकली। उन्होंने कहा कि संगठन विस्तार को लेकर मुझसे कोई सलाह मशवरा नहीं किया गया। पार्टी को लेकर कमलनाथ 90 प्रतिशत फैसले खुद लेते हैं। अरुण आदव के इस बयान ने भी कई चर्चाओं को हवा दे दी है।

गौमांस वाले बयान का मामला: कांग्रेस ने BJP प्रवक्ता के खिलाफ की शिकायत, कहा- हितेश वाजपेयी ने VIDEO को एडिट कर दिग्विजय सिंह की छवि धूमिल की

अरुण यादव के बयान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि अरुण यादव ने भी खुलासा कर दिया है कि “मध्यप्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह अभी तय नहीं है। यह 2023 में सत्ता आने के बाद तय होगा। कमलनाथ जी अभी सिर्फ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष है। भावीजी” के सपनों पर पानी फिर गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus