अमृतांशी जोशी, भोपाल। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को बिहार (Bihar) के मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा हिंदू मुस्लिम को लड़ाने का काम करेंगे तो बिहार में एंट्री नहीं मिलेगी।
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री का बिहार की राजधानी पटना (Patna) में 13-17 मई तक कार्यक्रम प्रस्तावित है। धीरेंद्र शास्त्री के बिहार जाने से पहले ही विवाद तेज हो गया है। बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू मुस्लिम की बात की तो मैं विरोध करूंगा। हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा।
तेज प्रताप ने कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई भाईचारे का संदेश दिया तो ही बिहार में एंट्री हो सकेगी। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री हिन्दू राष्ट्र (Hindu Rashtra) के बयान को लेकर पहले से ही चर्चा में है।
कांग्रेस ने कही ये बात
बिहार के मंत्री तेज प्रताप के बयान को कांग्रेस ने इशारों में सही बताया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने कहा कि अपने बयानों के ज़रिए अगर कथावाचक सीमा लांगे तो धरम का नाश होगा। राजनेताओं और कथावाचकों दोनों को अपनी सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए। हर व्यक्ति अभिव्यक्ति का अधिकार है, लेकिन संत महात्माओं को भी धर्म से जुड़ा हुआ शास्त्रों लिखित वह संदेश देना चाहिए, जो इंसानियत और मानवता के पक्ष में होंगे।
केके मिश्रा ने कहा कि चाहे वो राजनेताओं या कथावाचक। धर्म से जुड़े व्यक्ति ऐसा करते हैं तो इंसानियत मानवता आहत होती है। जिससे धर्म का नाश होगा। राजनेता ऐसी बात करते हैं तो राजनीति में अविश्वास का वातावरण पैदा होता है। हर वर्ग को अपने सीमाओं के दायरे में रहकर इंसानियत और मानवता का पाठ पढ़ाना चाहिए और ताली हमेशा दोनों हाथों से बजती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक