शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर बीजेपी जोर-शोर से तैयारी में जुट गई है। चुनावी रणनीति के लिए बैठकों का दौर लगातार जारी है। वहीं शनिवार को बीजेपी ने चुनाव से जुड़ी तीन समितियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने चुनाव प्रबंधन समिति, घोषणा पत्र समिति और विधानसभा चुनाव जिला संयोजकों के नाम की घोषणा की है। अमित शाह के साथ प्रदेश संगठन की बैठकों में नाम तय हुए थे। आज देर शाम हुई बैठक में नामों पर फाइनल मुहर लगी।
फिर MP आएंगे PM मोदी ! 12 अगस्त को सागर में संत रविदास मंदिर का करेंगे भूमिपूजन, तैयारियां तेज
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है। वहीं सदस्यों के रूप में विष्णु दत्त शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिराज सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, लाल सिंह आर्य, अजय विश्नोई, गजेंद्र पटेल, रामपाल सिंह,प्रदीप लारिया, भूपेंद्र सिंह, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह, गणेश सिंह, नारायण सिंह कुशवाहा, उमाशंकर गुप्ता और हेमंत खंडेलवाल को शामिल किया गया है। वहीं आमंत्रित सदस्यों में शिव प्रकाश भूपेंद्र यादव अश्विनी वैष्णव मुरलीधर राव और हितानंद का नाम शामिल हैं।
MP BREAKING: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा कैंसिल, अब सीधे जाएंगे इंदौर
वहीं चुनाव घोषणा पत्र समिति में उम्र दराज और अनुभवी नेताओं को स्थान मिला है। जयंत मलैया को घोषणा पत्र समिति का प्रमुख बनाया गया है। प्रभात झा को सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है। राजेंद्र शुक्ला, अजय विश्नोई, ओमप्रकाश सकलेचा, लाल सिंह आर्य, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, डीडी उइके, राजवर्धन सिंह, अजय प्रताप सिंह, कविंद्र कियावत, दीपक विजयवर्गीय, एस एन एस चौहान, अतुल सेठ, मनोज पाल यादव, पुष्यमित्र भार्गव, विनोद मिश्रा सदस्य बनाए गए हैं।
बीजेपी ने सभी जिलों के चुनाव जिला संयोजकों की भी घोषणा की है। ग्वालियर शहर में वेद प्रकाश शर्मा और ग्रामीण की बृजमोहन गुर्जर को जिम्मेदारी दी गई है। जबलपुर शहर की राजकुमार मेहता और ग्रामीण की सुखराम पटेल को जिम्मेदारी मिली है। वहीं भोपाल शहर की कृष्ण मोहन सोनी और ग्रामीण की गोविंद गुर्जर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इंदौर शहर की बाबू सिंह रघुवंशी और ग्रामीण की ओम पटसावदिया को जिम्मेदारी मिली है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक