भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेत्री उमा भारती ने शराब की दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. बीएचईएल इलाके में आजाद नगर में उमा भारती ने शराब की दुकान में घुसकर पत्थर फेंका और कई बोतलें फोड़ दी. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, शराबबंदी को लेकर उमा भारती ने शराब की दुकानों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

ये उमा भारती का निजी फैसला- बीजेपी

उमा भारती के इस उग्र प्रदर्शन पर बीजेपी ने किनारा कर लिया है. बीजेपी ने इसे उमा भारती का निजी फैसला बताया है. बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेयी का कहना है कि ये उमा भारती का निजी फैसला है. ये बीजेपी का कार्यक्रम नहीं है.

कांग्रेस ने साधा निशाना

इधर, कांग्रेस ने उभा भारती के प्रदर्शन को लेकर तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा कि अब क्या उमा भारती पत्थर उठाकर शराबबंदी करवाएंगी। कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि शराबबंदी अभियान शुरू करने की तीन-तीन बार तारीख देकर गायब रही प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अब शराब की दुकान में खुद पत्थर बरसा रही है. एक पूर्व सीएम को अपनी सरकार में यह सब करना पड़े तो समझा जा सकता है कि वो कितनी असहाय हो चुकी हैं.

वहीं सलूजा ने कहा कि एक तरफ सीएम शिवराज प्रदेश में शराब को सस्ती और शराब की दुकानों को डबल कर रहे हैं दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी की नेता मैदान में हाथों में पत्थर लेकर तोड़फोड़ कर रही हैं. वैसे उन्हें कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए, यह अपराध है. विरोध के कई अन्य लोकतांत्रिक तरीके भी है.

र्मचारियों ने साधी चुप्पी

वहीं उमा भारती द्वारा की गई तोड़फोड़ पर शराब दुकान के कर्मचारियों के चुप्पी साध ली है. उमा भारती आई थीं बस इतना कहकर कर्मचारियों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
इधर, दुकान से शराब खरीद करने पहुंचे लोगों का कहना है कि ये तरीका गलत है और सही भी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus