सदफ हामिद, भोपाल। गौ मांस को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. सिंधिया ने कहा कि दिग्विजय सिंह जब भी बोलते हैं विवादित बयान देते हैं, इसलिए इनके बयान पर कुछ कहने की जरूरत नहीं है. समय आने पर जनता जरूर इसका जवाब देगी.

BIG NEWS: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव निरस्त, शिवराज कैबिनेट ने लगाई मुहर, राज्यपाल को भेजा प्रस्ताव 

कांग्रेस को अपना स्टैंड साफ करना चाहिए- नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को विधर्मी बताया. साथ ही, गृह मंत्री ने इस मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस दिग्विजय सिंह के बयानों का समर्थन करती है ? कांग्रेस को अपना स्टैंड साफ करना चाहिए.

BIG BREAKING: मप्र में ओमिक्रॉन की दस्तक, विदेश से लौटे 8 लोग मिले ओमिक्रॉन पॉजिटिव, नरोत्तम मिश्रा ने दिया बयान 

दिग्विजय सिंह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण- वीडी शर्मा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश में 10 साल मुख्यमंत्री रहे. उनका यह बयान दुर्भाग्य जनक है. दिग्विजय सिंह देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहते हैं. उन पर बात करना अपना समय खराब करना है. कांग्रेस में उन्हें तो कोई पूछता नहीं, मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते हैं. बीडी शर्मा ने तो यह तक भी कह दिया कि दिग्विजय सिंह को हिंदुओं, हिंदुत्व और हमारी संस्कृति से इतनी एलर्जी है तो उन्हें जिस धर्म में अच्छा लगता है वहां चले जाएं.

हिंदू धर्म को बदनाम करना कांग्रेस का चरित्र- प्रद्युमन सिंह

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि दिग्विजय सिंह का गौ मांस वाला बयान कांग्रेस पार्टी के चरित्र को बयां कर रहा है. किसी को भी नहीं भूलना चाहिए कि गाय हमारी माता है और आज से नहीं अनादि काल से गाय की पूजा की जा रही है. दिग्विजय सिंह की नियत उनके भाषणों में साफ दिख जाती है वह खुद के बचाव के लिए वीर सावरकर जैसे महान व्यक्तित्व को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

वीर सावरकर ने किताब में लिखा है, गाय मांस खाने में कोई खराबी नहीं : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, See Video

बता दें कि एक कार्यक्रम में शनिवार को दिग्विजय सिंह ने वीर सावरकर की किताब के हवाले से कहा था कि गौ मांस खाने से कोई खराबी नहीं है. उन्होंने कहा कि वीर सावरकर अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व के साथ कोई संबंध नहीं है. उन्होंने यह भी लिखा है कि गाय खुद के मल में लोट लेती है. वह कहां से हमारी माता हो सकती है. दिग्विजय सिंह के इसी बयान पर बवाल मच गया है. बीजेपी नेताओं ने उन पर हमला तेज कर दिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus