शब्बीर अहमद, भोपाल। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के पहले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति हिन्दुत्व के इर्द-गिर्द घूम रही है। बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी अब हिन्दुत्व की राह पर है। ऐसे में बीते मंगलवार को कर्नाटक के हुबली  में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सॉफ्ट या हार्ड हिंदुत्व को लेकर एक बयान दिया था, उन्होंने कहा कि नरम और कड़क हिंदुत्व जैसी कोई चीज नहीं है, क्योंकि ‘हिन्दुत्व’ शब्द के लेखक विनायक दामोदर सावरकर हैं, और उन्होंने खुद भी कहा है कि हिन्दुत्व का हिन्दू धर्म, सनातन धर्म से कोई रिश्ता, नाता नहीं है। संविधान की शपथ लेकर काम करने वाला कोई भी व्यक्ति ‘हिन्दू राष्ट्र’ की बात करता है तो उन्हें पहले अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उसके बाद ही कुछ कहना चाहिए। वहीं उनके इस बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। 

सॉफ्ट और कट्टर हिंदुत्व पर दिग्विजय सिंह का बयान: बोले- नरम या कट्टर हिंदुत्व जैसी कोई चीज नहीं होती, ‘हिंदुत्व’ शब्द के रचयिता सावरकर हैं

सीएम शिवराज बोले- इन्हे किसी से लेना-देना नहीं  

दिग्विजय सिंह के हिंदुत्व वाले बयान पर सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को ना हिंदुत्व, ना देश और ना समाज से कोई लेना देना है। उन्होंने कहा कि वोटों की फसल काटने के लिए इन्हें जो लगता है वो कहते है। 

इनकी वाणी में जहर भरा है- प्रज्ञा सिंह ठाकुर

वहीं दिग्गी राजा के हिंदुत्व वाले बयान पर साध्वी प्रज्ञा सिंह का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि देश हिंदू से पलता है, हिंदू राष्ट्र है और रहेगा। प्रज्ञा सिंह ने कहा हमारा देश सनातनी है। भारत इसलिए महान है क्योंकि हिंदू है, हिंदुत्व है। लेकिन यह कांग्रेसी ही भारत को तोड़ने का काम करते हैं। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कांग्रेस हिंदू विरोधी रही है और रहेगी, क्योंकि इनके मत स्पष्ट नहीं है। अब जनता इनका इस्तीफा करवा देगी, क्योंकि इनकी वाणी में जहर भरा है। हमारा देश इन्हें कभी माफ नही करेगा, क्योंकि यह आतंकवादियों का साथ देने वाले है। 

‘आप’ की चुनाव की तैयारियां तेज: 20 अगस्त को मप्र दौरे पर आएंगे CM केजरीवाल, मालवा और विंध्य में जनसभा को करेंगे संबोधित

कमलनाथ के बयान का गलत मतलब निकाला गया- दिग्विजय सिंह 

हिंदुत्व मे मचे सियासी घमासान के बीच दिग्विजय सिंह ने फिर कहा कि यह देश सब का है, सब का सम्मान करना चाहिए। कमलनाथ जी के बयान को मीडिया और बीजेपी ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने कहा कमलनाथ कभी ऐसा नहीं कहा जो बीजेपी प्रचारित कर रही हैं। मैं बीजेपी वालों और इनके नेता, मंत्रियों से पूछना चाहता हूं, उन्होंने संविधान की शपथ ली है या हिंदू राष्ट्र की शपथ ली है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं हिंदू था हिंदू हूं और हिंदू रहूंगा। उन्होंने कहा मैं बीजेपी से ज्यादा अच्छा हिंदू हूं, बीजेपी के नेताओं से अच्छी तरीके से धर्म का पालन करता हूं। भारत देश हिंदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई सब का है। प्रधानमंत्री को समाज को बांटने का काम बंद करना चाहिए। 

अटल जी के दामाद ने रणदीप सुरजेवाला के बयान पर दी प्रतिक्रिया: कहा- BJP को राक्षस कहते तो समझ आता, कांग्रेस ने पूर्व पीएम वायपेयी को दी श्रद्धांजलि

बीजेपी ने धर्म के नाम पर हमेशा भ्रष्टाचार किया- दिग्विजय सिंह  

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म के नाम पर भाजपा ने हमेशा भ्रष्टाचार किया है। भगवान राम के नाम पर करोड़ों रुपए जमा किए, आज तक चंदे के हिसाब नहीं दिया गया।  कुंभ, सिंहस्थ और महाकाल में भ्रष्टाचार और अब अब राम मंदिर में भी भ्रष्टाचार। पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी सिर्फ हिंदू की बात करती हैं इन्हें हिंदू से कोई लेना देना नहीं है। हिंदुत्व सावरकर के बोल हैं उन्होंने खुद कहा था हिंदू शब्द का हिंदुत्व से कोई मतलब नहीं। हमारा भरोसा संविधान में था और हमेशा रहेगा। देश में हिन्दू बहुसंख्यक है तो कहा जाएगा की हिंदुओं का बहुमत है। 550 साल मुस्लिम शासन मे कभी हिंदू धर्म खतरे में नहीं रहा। दिग्विजय ने कहा बीजेपी का एक यही काम है,  फूट डालो और राज करो। बीजेपी ने अंग्रेजों से यही सीखा है।   

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने दिग्विजय सिंह के बयान पर कसा तंज 

मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने दिग्विजय के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि, दिग्विजय सिंह ने बातों ही बातों में कमलनाथ पर निशाना भी साध लिया और इस्तीफा भी मांग लिया। वर्तमान में मप्र कांग्रेस में पुत्रमोह की महाभारत छिड़ी हुई है। दिग्विजय सिंह अपने पुत्र को और कमलनाथ अपने पुत्र को स्थापित करने में जुटे हैं। ऐसे में दिग्विजय सिंह ने तुष्टिकरण की राजनीति के विरुद्ध, चुनावी हिंदू कमलनाथ पर इशारा करते हुए उनसे इस्तीफा मांगा है। चुनाव आते ही जो कांग्रेस को मंदिर याद आता है, हिंदुत्व याद आता है, वो कांग्रेसियों को ही नहीं भाता है। यही उनकी सच्चाई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus