राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के अंत में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं बीजेपी ने चुनाव को देखते हुए जमीनी तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जहां एक तरफ बीजेपी 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेताओं डेरा जमना शुरू हो गया है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी 6 और 7 जून को रीवा जिले के दौरे पर रहेंगे। वे कल (मंगलवार) को सुबह 10.30 बजे रीवा के सर्किट हाउस राजनिवास में पत्रकार वार्ता लेंगे, इसके बाद दोपहर 12 बजे सोलर प्लांट एवं रीवा-सीधी टनल पहुंचेंगे। 4 बजे यूकेएस पैलेस में सिरमौर विधानसभा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
Read more: कार सवार किसान से लूटः बाइक सवार बदमाशों ने दिया अंजाम, वारदात के बाद चोरी की बाइक छोड़ भागे लुटेरे
राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी 7 जून को सुबह 9 बजे रीवा के मुकुन्दपुर में विकास टाइगर सफारी पहुंचेगी। 11.30 बजे राघव मैरिज गार्डन में मनगवां विधानसभा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे हनुमना विधानसभा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे पिपराही में मऊगंज विधानसभा के हितग्राही सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
इधर केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली 8 जून को खंडवा दौरे पर रहेंगे। उनके साथ बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल भी आएंगे।केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सोमप्रकाश और केन्द्रीय वन, संस्कृति एवं मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार इंदौर में 8 जून को आएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक