सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने आज पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले उनके पिता के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर प्रदेश का सियासी पारा गरमा दिया है। इसे लेकर बीजेपी अब कांग्रेस पर आक्रामक हो गई है। सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए अरुण यादव और कांग्रेस पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा- आज कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वर्गीय पिता जी पर जो अभद्र टिप्पणी की गई है, वह उनकी स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक है। यही “कांग्रेसी कल्चर”, इनकी मोहब्बत की दुकान है !
शिवराज ने कहा कि मोदी जी देश का मान और देशवासियों का स्वाभिमान हैं। कांग्रेस रसातल में जा रही है और जब देश के यशस्वी व लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी का सीधे मैदान में मुकाबला नहीं कर पा रही है, तो अभद्र और असभ्य भाषा पर उतर आई है। अरुण यादव द्वारा राजनैतिक मर्यादायें तार-तार की है, आपके बयान से मध्यप्रदेश शर्मिंदा है। अरुण जी आपकी और कांग्रेस की इस कुंठा का जवाब मध्यप्रदेश की जनता देगी।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी किया पलटवार
इधर कांग्रेस नेता अरुण यादव के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस को संस्कार विहीन पार्टी बताया है। मिश्रा ने कहा ये शब्द इटेलियन सरपरस्ती की भाषा है। अरुण यादव ने अपने पिता सुभाष यादव की राजनीतिक विरासत का अपमान किया है। गृहमंत्री ने कहा कि हमारे यहां तो पितरों को पानी देने का संस्कार है।
बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का सामने आया बयान
इधर खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अरुण यादव के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के संस्कारों की झलक है। भारतीय जनता पार्टी कभी किसी व्यक्ति को लेकर इस तरह की अमर्यादित बयान नहीं देती क्योंकि भाजपा के संस्कार इस तरह के नहीं है । उन्होंने कहा कि हमारे संस्कार पंडित दीनदयाल उपाध्याय , श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेई जी से मिलते हैं लेकिन अरुण यादव ने जिस तरह से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता जी को लेकर कहा है वाह बहुत ही अमर्यादित है उन्होंने कहा कि अरुण यादव जिस कांग्रेस पार्टी में है यह उसी पार्टी के संस्कार हो सकते हैं।
जानिए क्या कहा था अरुण यादव ने
दरअसल, एमपी में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के दौरे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते समय पीएम मोदी के दिवंगत पिता पर विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कोई भी आ जाए.. चाहे मोदी जी आए और उनके ऊपर कोई हो चाहे वो आ जाएं.. मोदी जी के पिताजी भी आना चाहें तो आ जाएं, हमें कोई आपत्ति नहीं है.. नड्डा जी आ ही रहे हैं, चल ही रहा है। लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बदलाव की बयार है, जोकि स्पष्ट हमें नजर आ रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक