शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी ने शनिवार को निर्वाचन आयोग पहुंचकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी की छवि धूमिल करने को लेकर शिकायत की है। भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी शिकायत में कहा कि यूथ कांग्रेस के एक्स हैंडल अकाउंट के पेज पर एक पोस्ट किया गया है, यह पोस्ट महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश द्वारा की गई है। बीजेपी ने यूथ कांग्रेस के एक्स पेज को तत्काल आचार संहिता प्रभावशील रहने तक प्रतिबंधित करने की मांग की है। वहीं पेटीएम कंपनी के कॉल सेंटर पर फोन पर उक्त क्यूआर कोड के बारे में जानकारी ली गई है। 

एक्शन मोड पर पुलिसः जिला बदर बदमाशों को क्राइम ब्रांच पकड़ती है तो थाना व बीट प्रभारी पर होगी कार्रवाई

भाजपा ने शिकायत में कहा कि पांच अप्रैल को यूथ कांग्रेस के एक्स हैंडल अकाउंट के पेज पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश द्वारा एक पोस्ट की गई है, जिसमें एक रेट कार्ड जिसके उपर पेटीएम एवं साईड में एक क्यूआर कोड बना है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा बना है। बीजेपी ने शिकायत में यह भी कहा कि जब हमारे द्वारा पेटीएम कंपनी के काल सेंटर पर फोन पर उक्त क्यूआर कोड के बारे में जानकारी ली गई तो बताया गया कि उनके द्वारा ऐसा कोई कोड नहीं बनाया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस ने उक्त क्यूआर कूट कूटरचित रूप से बिना पेटीएम कंपनी की पूर्व सहमति से हूबहू नकल करते हुए फर्जी रूप से धोखाधड़ी तथा कूटरचित कर तैयार किया है।   

mp nirvachan ayog

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H