अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में मंगलवार को सीएम हाउस (CM House) में बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक (BJP legislature party meeting) हुई। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने विधायकों की बैठक ली। मीटिंग में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।

बहुचर्चित लीना शर्मा हत्याकांड में फैसला: 3 आरोपियों को उम्रकैद, मामा ने नौकरों के साथ मिलकर की थी हत्या

बैठक के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सरकार के 3 साल बेमिसाल रहे। बैठक के दौरान अप्रैल तक के कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। 23 मार्च को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ पंचायत का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में सांसद, विधायक पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

VIDEO: यहां माता की प्रतिमा से बह रहे आंसू, मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, वीडियो वायरल

गृह मंत्री मिश्रा ने बताया कि 24 तारीख को रोजगार दिवस मनाया जाएगा। पूरे प्रदेश में एक साथ कार्यक्रम होगा। 27 तारीख को एमएसएमई विभाग के अंतर्गत 572 करोड रुपए जारी करने का कार्यक्रम किया जाएगा। इसी तरह अप्रैल तक के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।

MP में रिश्ते तार-तार: मामा ने मानसिक रूप से कमजोर भांजी को पिलाई शराब, फिर दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus