शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि डलहौजी (Dalhousie) के असली वंशज कांग्रेस के नेता है। हिंदू भाइयों से अपील करते हुए कहा कि जातियों के आधार पर बंटना नहीं है।
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विभाजनकारी नीति पर काम किया है। जब हिंदूओं की गणना होती है तो वह जाति के आधार पर करना चाहते हैं। जब मुसलमानों की गणना होती है तो उसमें जाति मुस्लिम लिखने की बात करते हैं। डलहौजी के असली वंशज कांग्रेस के नेता है।
ये भी पढ़ें: ‘बटोगे तो कटोगे…’, कैलाश विजयवर्गीय के VIDEO से गरमाई सियासत, जीतू पटवारी बोले- भाजपा की सोच ही बंटवारे की
हिंदू भाइयों से की ये अपील
रामेश्वर ने कहा कि जिस तरीके से डलहौजी ‘फुट डालो शासन करो’ की नीति अपनाते थे, इसी नीति पर कांग्रेस के नेता आगे बढ़ रहे हैं। इसीलिए सभी हिंदू भाइयों से अपील है कि कई लोग आपको जातियों के आधार पर बांटने के लिए आएंगे लेकिन आपको बंटना नहीं है। इतिहास गवाह है हिंदू जब-जब जातियों में बंटता है तब तक काटा गया है। कई बार तो देश तक छोड़ना पड़ा है, इसीलिए बीजेपी एकजुट रहने की बात करती है।
मंत्री कैलाश के बयान पर PCC चीफ ने किया था पलटवार
दरअसल, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स (X) पर एनिमेटेड वीडियो पोस्ट कर भारत के बंटवारे की कहानी, और जिन्ना को भारत का बंटवारा करते दिखाया गया है। वीडियो में, हिंदुओं को बंटने का नतीजा भी दर्शाया गया है। इशारों-इशारों में कैलाश विजयवर्गीय ने नसीहत देते हुए लिखा- समझदार को इशारा ही काफी है। इस पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पलटवार किया था।
ये भी पढ़ें: रेप पीड़िताओं को 10 लाख का फंड देने पर सियासत: सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा की सोच ही बंटवारे की है। भारत का संविधान और भारत के महापुरुष जियो और जीने दो का संदेश देते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ही हाल ही में टिप्पणी भी की थी कि भारत की जो पुरातन परंपराएं हैं, सांप्रदायिक सद्भाव की परंपराएं हैं और जियो और जीने दो की परंपराएं हैं। ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान संविधान और महापुरुषों की सोच से अलग है, क्योंकि भाजपा सिर्फ बंटवारे की राजनीति करती है। पटवारी के बयान पर अब भाजपा ने पलटवार किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक