शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने खुद की जान को खतरा बताया है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट करते हुए पूर्व मंत्री को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। कहा मैं मर जाऊंगा लेकिन धोखा किसी को नहीं दूंगा। धोखा देकर, झूठ बोलकर मुझे मारने पर तुले हुए महानुभावों का भगवान आपका भी भला करें। स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा ने धोखा भी खाया और मौत भी वरण कर ली, अब मेरा नंबर है।
विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा सीट से विधायक उमाकांत शर्मा ने खुद की जान को खतरा बताया है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा- अगर मेरे अंत के भी अंत में सिर्फ दो ही चीजें बचें – धोखा देना और धोखा खाना तो मैं धोखा खाना ही पसंद करूंगा और फिर क्यों न ही मुझे मृत्यु का वरण ही करना पड़े।
उन्होंने आगे कहा- ये बात अलग है कि हम सबके परम प्रिच, सिरोंज-लटेरी क्षेत्र के लाडले बेटे, मेरे सर्वस्व, मेरे मंझले भाई परम श्रद्धेय स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा ने धोखा भी खाया और मौत भी वरण कर ली और अब मेरा नंबर है। मैं मर जाऊंगा लेकिन धोखा किसी को नहीं दूंगा। धोखा देकर झूठ बोलकर मुझे मारने पर तुले हुए महानुभावों का भगवान आपका भी भला करें। शुभाकांक्षी-उमाकांत शर्मा।
आपको बता दें कि भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई है। उमाकांत शर्मा आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। वे भ्रष्टाचार को लेकर भी मुखर बयान दे चुके हैं। बीते अगस्त महीने में उमाकांत का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने विपक्षियों पर भड़कते हुए जान से मारने की धमकी देने वालों को आड़े हाथों लिया था।
दरअसल, सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप संबंधी पोस्ट की थी। जिसके बाद उमाकांत शर्मा उन लोगों पर गुस्सा और खुद को निर्दोष बताया था। उन्होंने लोगों के बीच में छाती ठोककर कहा था कि मरे हुए लक्ष्मीकांत जी, अपने खानदान और भगवान की सौगंध खाते हुए कह रहा हूं कि अगर मैंने एक रुपये भी लिया हो तो मैं परिवार सहित मर जाऊ। उमाकांत शर्मा मर सकता है, लेकिन भ्रष्टाचार नहीं करेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक