न्यूज डेस्क। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर पेंच अब भी फंसा हुआ है.कांग्रेस पर भाजपा ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगा रही है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में याचिका कांग्रेस नेताओं ने दाखिल की और पैरवी भी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ही की थी। इसे लेकर बुधवार को बीजेपी ओबीसी मोर्चा (BJP OBC Morcha) ने प्रदेश भर में पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेता विवेक तंखा (Congress leader Vivek Tankha) का पुतला दहन किया. भाजपा का कहना है कि कांग्रेस ने कोर्ट में याचिका लगाकर ओबीसी आरक्षण को समाप्त करवाया है. जिसका हम विरोध करते हैं.

वैक्सीनेशन का महाअभियान: सीएम शिवराज ने वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा, पात्र लोगों से की टीका लगवाने की अपील

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा जानबूझकर ओबीसी आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास कर रही है अगर भाजपा की नियत साफ होती तो इसके लिए विधानसभा में बिल लाकर संशोधन करवाती. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हमने ओबीसी आरक्षण का कोई विरोध नहीं किया और ना ही कोर्ट के निर्णय में हमारी कोई भूमिका है. भाजपा को विधानसभा में संशोधन करके बिल लाकर ओबीसी आरक्षण को लागू कराना चाहिए.

बिजली कार्यालय में दे दनादनः नो ड्यूज लेने आए चुनाव प्रत्याशी समर्थकों और बिजली कर्मचारियों ने एक दूसरे पर बरसाए लात-थप्पड़, देखिए VIDEO

धार में भी किया गया पुतला दहन

धार के त्रिमूर्ति चौराहे पर बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं का पुतला दहन किया और  दिग्विजय सिंह, विवेक तंखा और कमलनाथ के खिलाफ नारेबाजी की.

दतिया में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नारेबाजी 

दतिया में भी राजगढ़ चौराहे पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं का पुतला दहन कर  प्रदर्शन किया. भाजपा का कहना है कि उनकी सरकार ने ओबीसी को 27% आरक्षण दिया, लेकिन कांग्रेस इसके खिलाफ है.

अलीराजपुर में भी प्रदर्शन

अलीराजपुर के बस स्टैंड चौराहे पर भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा का पुतला फूंका. भाजपा का आरोप है कि इनके षणयंत्र के कारण आज प्रदेश में पिछड़ा वर्ग पंचायत चुनाव से बाहर हो गया है.

शहडोल में ओबीसी मोर्चा का हल्लाबोल

शहडोल के गांधी चौराहे पर भी भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा का पुतला दहन करते हुए प्रदर्शन किया.

पतंग लूट रहा बच्चा 25 फिट ऊंचाई से गिरा: अस्पताल ने ऑपरेशन के नाम पर लिए 40 हजार, फिर भी हो गई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus