राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव साल में नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि कल चंबल में सिंधिया जी पर जूते बजने की बात कही है वह निंदनीय है। कांग्रेस के लिए तो अब यह विनाशकारी साबित होगी। वहीं बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आप मध्य प्रदेश कांग्रेस के टिकट तो घोषित करिए, फिर देखिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ही किस प्रकार जूते बजेंगे।
दरअसल, शुक्रवार को रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि बीजेपी में सर फुटौव्वल की स्थिति है। सिंधिया ग्वालियर चंबल जाएंगे तो जूते बजेंगे। क‘राकेश सिंह को प्रभारी बनाकर मंच पर नहीं जाने दिया’। मंच में जाने के लिए वीडी शर्मा को बेरीकेट्स कूदना पड़ रहा है। बीजेपी हार का मुंह देखकर बौखलाई है।
इस पर भाजपा की फायर ब्रांड नेता व पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला जी ने कल चंबल में सिंधिया जी पर जूते बजने की बात कही है वह निंदनीय है, शर्मनाक है, आपत्तिजनक है और कांग्रेस के लिए तो अब यह विनाशकारी साबित होगी। एक अन्य ट्वीट में लिखा- राजमाता सिंधिया जी से लेकर ज्योतिरादित्य जी तक भाजपा के यह सम्माननीय नेता हैं उनके बारे में आपत्तिजनक भाषा कांग्रेस की बदहाली को दर्शाती है, मैं इस वक्तव्य की घोर निंदा करती हूं।
वहीं बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला जी, जरा आप मध्य प्रदेश कांग्रेस के टिकट तो घोषित करिए , फिर देखिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ही किस प्रकार जूते बजेंगे और यह मध्य प्रदेश की कांग्रेस है, गलती से भी टिकट घोषित करने के बाद आप किसी घोषित उम्मीदवार के पक्ष में उसके क्षेत्र में मत चले जाना , अन्यथा कांग्रेस के बाकी दावेदार जूते बजा देंगे।
आपको एक नेक सलाह – कांग्रेस के टिकट घोषित करने के बाद आप भी कांग्रेस के अन्य नेताओं की तरह थोड़े दिन के लिए कही एकांतवास पर चले जाइयेगा क्योंकि टिकट घोषित होने के बाद कांग्रेस में अगले कई दिनो तक जूते बजते रहते है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक