भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (mp assembly election 2023) को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कांग्रेस के कब्जे वाली 39 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। दूसरी लिस्ट सितंबर के अंत तक आ सकती है। ये संकेत बीजेपी के सीनियर नेता व घोषणा पत्र समिति के प्रमुख जयंत मलैया (Jayant Malaiya) ने दी है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने आज घोषित हुए उम्मीदवारों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा घोषित उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई। पार्टी ने जो विश्वास आप सभी पर जताया है, उसे पूर्ण कर विजयी हों, शुभकामनाएं।
सितंबर के अंत तक आ सकती है दूसरी लिस्ट
वहीं घोषणा पत्र समिति के प्रमुख व पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कांग्रेस और चुनाव की घोषणा से पहले उम्मीदवार घोषित करने पर कहा कि समय-समय पर रणनीति बदलती रहती है और यह अच्छा भी है। हारी हुई सीटों पर पहले टिकट घोषणा होने से मजबूती मिलती है। अच्छे से चुनाव प्रचार हो सकेगा। जीत की संभावनाएं प्रबल होंगी।
आगे पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने अगले माह के अंत तक बीजेपी की दूसरी सूची आ सकती है। पुराने और नए उम्मीदवारों को मिलाकर बेहतर समीकरण बनाए जा रहे हैं। वहीं पथरिया सीट से पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया को टिकट न मिलने के मामले पर पूर्व मंत्री मलैया ने कहा कि किसके मन में क्या है ये मैं नहीं जानता। कुसमरिया जी बहुत वरिष्ठ हैं। एक बार हो गया, हर बार नहीं होगा।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान
पहली सूची जारी होने के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से मुखाबित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद 39 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। पहली सूची में ऐसे उम्मीदवारों के नाम हैं जो विजय होंगे, विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। यह चुनाव जीत कर पीएम मोदी का विजन पूरा करेंगे। वीडी शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता भी चुनाव में जुट गए हैं। बीजेपी विजय पताका लहराएगी। योजनाओं के साथ हमारा विकास चुनाव जिताएगा। वीडी शर्मा ने बताया कि पहली सूची में 14 लोग ऐसे हैं, जो 50 से कम उम्र के हैं। साथ ही महिलाओं को भी अवसर मिला है।
वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से आगे ही है। चाहे चयन की प्रक्रिया हो, संगठनात्मक कार्यक्रम हो, विधानसभा सम्मेलन हो, चाहे सोशल मीडिया हो BJP आगे ही है। जनता के समर्थन मामले में भी BJP आगे है।वहीं सिंधिया समर्थक के टिकट कटने के सवाल पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रत्याशियों का चयन किया है। सभी पक्षों को ध्यान में रखकर यह चयन किया गया है। जिनका चयन हुआ है उन सबको मैं बधाई देता हूं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक