राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में शुक्रवार को बीजेपी ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP working committee meeting) बुलाई। इस बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर रणनीति बनाई गई है। वहीं रूठों को मनाने पर भी फोकस किया गया। एमपी विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election) से पहले रूठों को मनाए जाने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने राय दी है। नए सिरे से रणनीति तैयार करने के लिए अलग से दिग्गज नेता बैठेंगे। जिसमें रूठों को मनाने के लिए रणनीति तय की जाएगी।
तैयार की जाएगी रणनीति
भाजपा नेता प्रभात झा (Prabhat Jha) ने कहा कि रूठों को मना लेंगे अब मान भी जाएंगे। चुनाव जीतने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को लगाना है। चुनाव जीतना रणनीति रहेगी। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) ने कहा कि राजनीति में ये सब होता है, जो भी संभव हो सकता है बातचीत करेंगे। पार्टी रणनीति तैयार करेगी।
सत्यनारायण ने दीपक जोशी को बताया हवा का झोंका
वहीं बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य सत्यनारायण जटिया (Satyanarayan Jatiya) ने दीपक जोशी (Deepak Joshi) को हवा का झोंका बताया है। उन्होंने कहा कि दीपक हवा का झोंका है। दीपक होता है तो कहीं प्रकाश करता है कहीं बुझ भी जाता है। पार्टी का एक ही ध्येय है, किसी को छोड़ना नहीं है सबको दौड़ना है।
राष्ट्रीय महामंत्री बोले- बूथ जीत गए, मतलब चुनाव जीत गए
राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ (Tarun Chugh) ने कहा कि बूथ पर रहकर दिखाना होगा। कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारी भी बूथ पर रहें, पदाधिकारी रहेंगे तो कार्यकर्ता खुद चले आएंगे। चुनाव तक बूथ पर डटे रहें। बूथ जीत गए मतलब चुनाव जीत गए, कहने से ज्यादा करना जरूरी है। सभी को विधानसभा के बूथ पर दिखना है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- एकजुट होना जरूरी
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जीत के लिए बीजेपी को एक जुट होना जरूरी है। भारतीय जनता पार्टी जीत रही है, लेकिन एकजुट होना पड़ेगा।
विशेष कैंपेन चलाया जाएगा– नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं और पूरे देश में उन्हीं के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर रणनीति बनी है। सुशासन के 9 साल पूरे हुए हैं उसके लिए विशेष कैंपेन (special campaign) चलाया जाएगा। इस कैंपेन को लेकर भी चर्चा की गई है।
चुनाव से पहले मोदी फेस लेकर जाएगी पार्टी
मध्यप्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) फेस पर जनता से समर्थन मांगा जाएगा। प्रदेश में 30 मई से 30 जून तक मोदी कैंपेन चलेगा। इस कैंपेन के जरिए गांव-गांव जाकर पीएम मोदी की योजनाएं बताई जाएंगी। साथ ही 2023 में बीजेपी को वोट देने की अपील की जाएगी। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यक्रम किया जाएगा।
बैठक में महीनेभर का कार्यक्रम हुआ तय
भाजपा कार्यसमिति की बैठक में महीनेभर का कार्यक्रम तय किया गया है। पार्टी हर दिन एक लोकसभा में बड़ा कार्यक्रम करेगी। विकास तीर्थ अभियान, एक लोकसभा में 1 से अधिक विकास के कार्यक्रम होंगे। पारिवारिक कार्यक्रम भी किया जाएगा। हर विधानसभा में बीजेपी का संयुक्त सम्मेलन होगा। बीजेपी 21 जून को पूरे प्रदेश में योग दिवस (International Day of Yoga) मनाएगी।
23 जून को PM मोदी करेंगे संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी 23 जून को मध्यप्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (Shyama Prasad Mukherjee) पर बूथ स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के हर बूथ पर कार्यक्रम होगा।
20 जून से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान
21 और 22 को जिलों की कार्यसमिति होगी। 24 और 25 को मंडल कार्यसमिति, 29 को सोशल मीडिया की बैठक होगी। संपर्क से समर्थन अभियान चलेगा। इसके तहत प्रभावी व्यक्तियों से संपर्क किया जाएगा। साथ ही व्यापारी सम्मेलन का भी आयोजन होगा। 20 जून से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता घर घर जनसंपर्क करेंगे।
MP Politics: गोविंद मालू को बनाया प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की नियुक्ति
बता दें कि बीजेपी कार्यसमिति की इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश सह प्रभारी डा. रामशंकर कठेरिया, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक