राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के नेताओं में बयानबाजी का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम कमलनाथ के 12 सीट जीतने के दावे पर बीजेपी ने पटलवार किया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ को इस उम्र में मजाक सूझ रहा है। आपको मध्य प्रदेश की जनता ने नकारा नहीं, आपको रवाना कर दिया है।

वीडी शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा को लेकर एक ही प्लान है। इस बार हम ऐतिहासिक बहुमत से जीतेंगे। हर बूथ पर 370 वोट अधिक जीतने की जड़ी-बूटी, वहीं पर विशेष प्लान है। बीजेपी की 5 सीटे पेंडिंग है, जब बीजेपी का पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगी तब आएगा। कांग्रेस विधायकों को लोकसभा में उतरने की तैयारी कर रही, जब प्रत्याशी नहीं मिलेंगे तो क्या करेंगे।

BIG BREAKING: कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान बुजुर्ग की मौत, मचा हड़कंप  

जनता तय करेगी बीजेपी का चुनावी संकल्प पत्र

बीजेपी का चुनावी संकल्प पत्र जनता तय करेगी। बीजेपी नेता सुझाव पेटियां लेकर लेकर गांव-गांव जाएंगे। यह अभियान 12 मार्च से 15 मार्च तक मंडल स्तर पर चलेगा। इस अभियान को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि संकल्प पत्र के लिए सुझाव एकत्रित किए जाएंगे। चार दिन मंडल स्तर पर कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। जनता के सुझावों के आधार पर बीजेपी संकल्प तैयार करेगी।

सतना को मिली 150 करोड़ से ज्यादा की सौगात: चित्रकूट में SDM कार्यालय बनाने की घोषणा, CM मोहन बोले- जहां-जहां भगवान राम-कृष्ण के चरण पड़े उसे तीर्थ बनाकर छोड़ेंगे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H