शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दो महीने से भी कम का वक्त बचा है। जिसे लेकर बीजेपी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की तैयारी जोरों पर है और बीजेपी पूरे मध्यप्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। इसी कड़ी में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा 10 सितंबर को प्रदेश के अलग-अलग जहगों से निकलेगी जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। 

यात्रा क्रमांक-1ः- 
भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा 10 सितंबर को चितरंगी विधानसभा से प्रारंभ होगी, जो सिहावल, चितरंगी एवं सिंगरौली विधानसभा में समाप्त होगी। इस दौरान विभिन्न कस्बों, शहरों व गांवों में यात्रा का भव्य स्वागत होगा। जन आशीर्वाद यात्रा में सिंगरौली में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केन्द्रीय मंत्री फ़ग्गन सिंह कुलस्ते, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी शामिल होंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

यात्रा क्रमांकः-2- 

महाकोशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद 10 सितंबर को लखनादौन से प्रारंभ होगी। यात्रा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह शामिल रहेंगे।

यात्रा क्रमांकः- 3- 

इंदौर संभाग की यात्रा का प्रारंभ 10 सितंबर को खरगौन के मेनगांव होगा। यात्रा में खरगौन एवं धार में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

यात्रा क्रमांकः- 4- 
मालवा क्षेत्र की यात्रा 10 सितंबर की सुबह आलोट से प्रारंभ होगी। उसके बाद यात्रा झूटावत, कोयल पपेया, महिदपुर रोड, डेलची बुजुर्ग, बंजारी, महिदपुर सिटी, झारड़ा फंटा, घट्टिया, भैरवगढ़ होकर उज्जैन में प्रवेश करेगी। यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया शामिल होंगे।

यात्रा क्रमांकः- 5- 
ग्वालियर-चंबल संभाग की यात्रा 10 सितंबर को भिण्ड से शुरू होगी। यात्रा में केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा एवं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शामिल होंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus