शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नेताओं की बयानबाजी से सियासी पारा गरमाने लगा है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के PFI को लेकर दिए बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि जिस पीएफआई ने देश में आतंकी गतिविधियां फैलाई उससे कांग्रेस की हाथ मिलाई पर जनता धुलाई करेगी। यह कांग्रेस का आतंकप्रेमी ईकोसिस्टम है, जो विदेश में हमास से हमदर्दी और देश में पीएफआई से प्रेम दिखा रहा है। वहीं दिग्विजय ने भी ट्वीट कर इस पूरे मामले में सफाई दी है। 

अग्रवाल ने दिग्विजय सिंह  के बयान का वीडियो शेयर कर लिखा कि यह कौन सी नई आतंकी जांच की एजेंसी दिग्विजय सिंह को मिल गई है। इन्हें ऐसा इसलिए लगेगा क्योंकि जिनके सुर सदैव पाकिस्तान के सुर से मिलते रहे हो, जिनके मन में आतंकवादियों के प्रति अथाह प्रेम झलकता हो, जो 26/11  मुंबई हमले को हिंदू आतंकवाद से जोड़कर ए पुस्तक का विमोचन करते हो, जो आतंकवादियों को मासूम बताने की मंशा रखते हो, जो आतंकवादियों को प्रेरित करने वाले जाकिर नाइक के साथ मंच साझा कर गलबहियां करते हो, जो बाटला हाउस एनकाउंटर में आतंकियों के एनकाउंटर को फर्जी बताते हो, जो हिंदुओं को आतंकवादी घोषित करने में पुरजोर ताकत लगाते रहे हो, उन्हें पीएफआई पर छापे झूठे ही लगेंगे।

PFI पर 97% छापे झूठे पाए गए- दिग्विजय सिंह 

उज्जैन में साधु-संतो द्वारा गौ माता की रक्षा के लिए निकाली जा रही यात्रा में बुधवार को शामिल हुए दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि पीएफआई के ऊपर आरोप है तो 10 छापे मारे हमें आपत्ति नहीं है। लेकिन देखने में आ रहा है कि इन्होंने जितनी भी छापेमारी की है, उनमें 97 प्रतिशत में आरोप झूठे पाए गए है।

PFI वाले बयान पर दिग्विजय सिंह की सफाई

वहीं इस पूरे मामले में दिग्विजय सिंह ने सोशल साइट X पर ट्वीट कर सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है, जो मैंने नहीं कहा उसे गलत तरह से quote किया जा रहा है। दिग्विजय ने कहा कि सांप्रदायिकता भड़काने वाले संगठन PFI का मैंने कभी समर्थन नहीं किया। मैं धर्म के नाम से सांप्रदायिकता फैलाने वाले व्यक्ति/संगठन के खिलाफ हूँ और सदैव रहूँगा। 

PFI मामले पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान

वहीं इस मामले पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। शर्मा ने कहा दिग्विजय सिंह ने एमपी को तबाह और बर्बाद किया। अब नया षड्यंत्र देश के अंदर चला रहे हैं। आतंकियों को जी कहकर संबोधित कर चुके हैं। सनातन, हिन्दू, हिंदुस्तान, सेना के पक्ष में नहीं बोलेंगे। इस्लामिक कट्टर आतंकवाद के पक्ष में बोलते हैं। बीजेपी विधायक ने कहा दिग्विजय सिंह जिन्ना का स्वरूप हैं। उन्होंने कहा पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को हम बस गांधी मानते हैं। इसके अलावा गांधी के नाम पर जो खेल रहे हैं उन्हें देश जानता है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus