अमृतांशी जोशी,भोपाल।/दीपक कौरव,नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए बयान को लेकर विरोध जताया। इसके साथ ही राहुल गांधी और पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला दहन किया है। भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ के मंदिरनुमा केट काटने को लेकर विरोध पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय पाटीदार ने कहा कि पूर्व सीएम ने ऐसा केक काटकर हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाई है। इस मामले में शांत बैठने वाले नहीं है। आज हर जिले में कमलनाथ का पुतला फूंका जा रहा है। युवा मोर्चा कल प्रदर्शन के साथ FIR दर्ज करवाने थाने जाएगा। जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होती, तब तक लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा।

सलकनपुर मंदिर में हुई चोरी पर सियासत: कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर की मंदिर ट्रस्ट को भंग करने की मांग, लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि बुधवार को पूर्व सीएम कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो मंदिर के शेप वाले बर्थडे केक काटते दिखाई दे रहे थे। जिसमें ऊपर हनुमानजी का फोटो और झंडा लगा था। वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी इसे भगवान श्रीराम और हनुमानजी का अपमान बताते हुए कमलनाथ पर लगातार हमलावर है।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्राः MP में प्रवेश के पहले विरोध शुरू, सावरकर पर टिप्पणी को लेकर हिंदू महासभा ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

वहीं कांग्रेस नेताओं ने इसे भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बीजेपी की बौखलाहट बताई है। कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने मंदिर वाले हिस्से को नहीं काटा। मंदिर वाला हिस्सा थर्माकोल का था।

नरसिंहपुर में भाजपा ने राहुल गांधी और कमलनाथ का फूंका पुतला, जमकर की नारेबाजी

नरसिंहपुर भाजपा और युवा मोर्चा ने मिलकर करेली के निरंजन चौक पर शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा ने जमकर नारेबाजी की और आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वीर सावरकर देश के क्रांतिकारी जननेता थे और उनके विषय में राहुल गांधी को गलत टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। वीर सावरकर को इंदिरा गांधी जी ने भी सम्मान दिया था और आज राहुल गांधी उनके विषय में गलत बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं, जिसका भाजपा पुरजोर विरोध करती है।

इतना ही नहीं भाजपा का कहना है कि कुछ दिन पूर्व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने तीन मंजिला केक बनवाकर उसके ऊपर हनुमान जी की मूर्ति बनवाकर उस केक को काटा जो गलत है। इसका विरोध करते हुए कमलनाथ का भी पुतला फूंका गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus