शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ा हादसा टल गया। जहां एक कार में आग लग गई। देखते ही देखते गाड़ी में ब्लास्ट हो गया। धमाके से मारुति वैन के टुकड़े लगभग 40 से 50 फीट हवा में उड़े। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई। दमकल विभाग की टीम ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
यह पूरी घटना ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, फातिमा बी की मस्जिद के पास एक मारुति वैन खड़ी थी। जिसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार में ब्लास्ट हो गया। धमाके से कार के टुकड़े करीब 40 से 50 फीट हवा में उड़े।
ये भी पढ़ें: बीच सड़क ऑटो से खतरनाक स्टंट, Video: ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां, अब स्टंटबाज ऑटो चालक की तलाश में जुटी पुलिस
ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल गए। इसके बाद दमकल विभाग की टीम को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रहवासियों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन मारुति वैन को परखच्चे उड़ गए। फिलहाल कार में आग कैसे लगी इसका कारण अज्ञात है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक