अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में हिंदी चिकित्सा प्रकोष्ठ ‘मंदार’ में एमबीबीएस द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष की पुस्तकों के लिप्यंतरण (Transliteration) कार्य की समीक्षा की। बैठक में कार्य प्रकिया की जानकारी देते हुए बताया गया कि ट्रांसलिट्रेशन के कार्य को गति प्रदान करने के लिये एआई की भी सहायता ली जायेगी। सॉफ्टवेयर से पाठ्यक्रम के तकनीकी शब्दों को चिंहित कर उनका शब्दकोष तैयार किया जायेगा। सॉफ्टवेयर के लिये ऑपरेटरों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
इस पर मंत्री सारंग ने सॉफ्टवेयर से तैयार किये गये शब्दकोष का सत्यापन करने के निर्देश दिये है। जिससे गलती की संभावना न रहे। उन्होंने ट्रासलिट्रेशन, सत्यापन, प्रूफ रीडिंग सहित सभी प्रक्रिया टाइमलाइन तैयार कर 15 सितंबर तक पूरी करने के भी निर्देश दिये।
ट्रांसलिट्रेशन टीम से वर्चुअल संवाद
मंत्री सारंग ने प्रक्रिया को सरल रखने के लिए निर्देशित किया है। इससे किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थिति न बनें। उन्होंने हिंदी चिकित्सा प्रकोष्ठ मंदार की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमने शून्य से शुरूआत की। पूरे देश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई की सराहना की जा रही है। यह पूरी टीम के अथक परिश्रम का ही परिणाम है। इस दौरान मंत्री ने चिकित्सा पाठ्यक्रम के ट्रांसलिट्रेशन में जुटे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के चिकित्सा शिक्षकों और समन्वयकों के साथ वर्चुअल संवाद के लिये निर्देशित किया।
मॉनिटरिंग के लिये आईटी सेल की स्थापना
बैठक में बताया गया कि यह पहली बार है जब सॉफ्टवेयर की सहायता से ट्रांसलिट्रेशन और कार्य की प्रगति का डेशबोर्ड भी बनाया जाएगा। इसे लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने हिंदी चिकित्सा प्रकोष्ट मंदार के लिये आईटी सेल की स्थापना के निर्देश दिये है। जिससे पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जा सके। उन्होंने संपूर्ण प्रक्रिया को जटिल न करते हुए सरल बनाने के भी निर्देश दिये।
प्राइवेट चिकित्सा महाविद्यालयों की भी ली जाएगी मदद
मंत्री ने तय समय-सीमा में कार्य पूरा करने के लिये टीम का विस्तार करने के साथ ही प्राइवेट चिकित्सा महाविद्यालयों की सहायता लेने का सुझाव दिया। बैठक में संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. अरूण कुमार श्रीवास्तव, गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. अरविंद राय, हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आशीष गोहिया और हिंदी चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्य मौजूद रहे।
मंत्री बोले- हम सौभाग्यशाली जो हिंदी में MBBS की पढ़ाई…
AI की मदद से बुक्स तैयार करने को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हम सब बहुत सौभाग्यशाली है कि मध्य प्रदेश पहला राज्य बना, जिसने हिंदी में MBBS की पढ़ाई शुरू की। अब सेकंड ईयर, थर्ड और फोर्थ ईयर की भी किताबों का ट्रांसलेट हमने शुरू किया है। पहले भी रिकॉर्ड टाइम में हमने ये काम करवाया था और अब भी हम IT सलूशन के समाहित करके AI का भी उपयोग करेंगे। हमारे अलग अलग कॉलेज के फैकल्टी मेंबर भी काम करेंगे। कुल 12 सब्जेक्ट के ट्रांसलेट का हमने काम शुरू किया है। कल समीक्षा बैठक की है, आज मैं वीसी के माध्यम से भी सभी हमारे हिंदी रूपांतरण की जो कमेटी है, उनसे बात करने वाला हूं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक