शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) अपराधियों पर लगातार सख्ती कर रहे हैं. सीएम के निर्देश पर अपराधियों के मकानों पर लगातार मामा शिवराज का बुलडोजर चल रहा है. अपराधियों की कमर तोड़ी जा रही है.
राजधानी भोपाल में भी पुलिस और निगम प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. ऐशबाग थाना क्षेत्र में बदमाश के घर को निगम की टीम ने बुलडोज़र चलाकर तोड़ दिया. पवन खटीक के मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई. बता दें कि आरोपी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने बच्चों के विवाद में गोलियां चलाई थी. इस घटना में दूसरे पक्ष के 4 लोग घायल हुए थे.
दुष्कर्म के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
इधर विदिशा के शमशाबाद में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी के घर को तोड़ने की कार्रवाई की गई. दरअसल, आरोपी ने अपने दोस्त की नाबालिग बेटी को स्कूल जाते समय बहला-फुसलाकर सुनसान जगह में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. रहवासियों ने उसे रंगे हाथ आपत्तिजनक हालत में पकड़कर पुलिस ने हवाले कर दिया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
हत्या के आरोपी का मकान जमींदोज
वहीं उमरिया के ग्राम कोईलारी में हत्या और गांजा कारोबारी के मकान को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया. आरोपी अनूप सोनी ने 26 जनवरी को जनक लली रघुवंशी नामक युवती की हत्या की थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस को आरोपी अनूप के घर से भारी मात्रा में गाँजा बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की मां रितु सोनी, भाई शिवम सोनी और चचेरे भाई साहिल सोनी को आरोपी बनाया गया था. शिवम सोनी और साहिल सोनी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि रितु सोनी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें