शब्बीर अहमद, भोपाल। रोशनी का पर्व दीपावली पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया, लेकिन एक लापरवाही के चलते कई लोगों के जीवन में अंधेरा छा गया है। खुशी के मौके पर कई घरों में सन्नाटा पसर गया। वजह है इंस्टाग्राम… जहां पर बहुप्रसारित एक फन ट्रेंड जो कई बच्चों के जीवन को अंधेरे में धकेल गया, देसी जुगाड़ से बनी कार्बाइड गन पूरे प्रदेश में कहर बनकर टूटी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और विदिशा में करीब 200 से ज्यादा लोग कार्बाइड पाइप गन से घायल होकर अस्पताल पहुंचे।

आंख फोड़ू गन से बच्चे जख्मी हो रहे हैं। यह गन खेत में जानवर और बंदर भागने के काम आती है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दीपावली पर जमकर आंख फोड़ू गन की बिक्री हुई। जिससे घायल होकर करीब 40 मरीज हमीदिया अस्पताल पहुंचे। बीएमएचआरसी में 18 मरीज गन से घायल होने की शिकायत लेकर पहुंचे। सेवा सदन में 45, कमला नेहरू हॉस्पिटल में 08 और जेपी हॉस्पिटल ने 05 मरीज पहुंचे।

ये भी पढ़ें: पटाखों की जहरीली गैस से आंखों पर बुरा प्रभाव, कार्बाइड गन बेच रहे 5 गिरफ्तार, सभी आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले

कार्बाइड पाइप गन खरीदते वक्त लोगों ने सोचा भी नहीं होगा की ये उनके लिए जानलेवा साबित होगी। 200 रुपए की ये पीवीसी पाइप से बनी पटाखा गन ने लोगों की आंखों को काफी नुकसान पहुंचाया। 4 से 40 साल वर्ग के लोग कार्बाइड गन से घायल होकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर का कहना है यह कोई खिलौना नहीं बल्कि रसायन से फूटने वाला छोटा बम है, जिसके कारण लोगों जख्मी हो रहे हैं। डॉक्टर हैरान भी हो रहे हैं, उनका यह कहना है कि बीते 30 से 40 सालों में पहली बार इस प्रकार का कोई खिलौना बम देखा जिसे इतनी बड़ी संख्या में लोग जख्मी हो रहे हैं बच्चे अपनी आंख गवाां रहे हैं। इस छोटे बम में कार्बाइड डाला जा रहा है, जिसकी वजह से लोग जख्मी हो रहे हैं और झुलस तक रहे हैं।

कैसे बनाई जाती है कार्बाइड गन

PVC पाइप को एक छोर से बंद कर लेते हैं। इसमें फिर कैल्शियम कार्बाइड डालते हैं। इसके बाद अंदर पानी डाला जाता है। पानी से मिलते ही एसिटिलीन गैस बनाती है, जो लाइटर से जलकर तेज धमाके से बाहर उड़ जाती है। लेकिन समस्या ये है कि गैस का प्रेशर अनियंत्रित होता है। छोटी गलती से पाइप फट सकता है या गैस आंखों में घुसकर जला सकती है।

ये भी पढ़ें: MP के पन्ना में पुलिस टीम पर हमला: आरोपी के परिजनों समेत 40-50 लोगों ने किया पथराव, थाना प्रभारी-आरक्षक गंभीर रूप से घायल, 2 राइफल भी छीन ली

सोते रहे जिम्मेदार

प्रशासन को पता था कि कार्बाइड पाइप गन लोगों के लिए जानलेवा है, लेकिन इसके बावजूद भी शहर के चौक-चौराहों पर यह खुलेआम बिकता रहा और आज कई परिवार के बच्चे अपनी आंखें खो चुके है। जिन आंखों से उन्हें दुनिया देखनी थी वो अब खराब हो चुकी है। अगर वक्त रहते जिम्मेदार पहले जाग जाते तो आज कई लोगों के जीवन से रोशनी नहीं जाती।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H