मध्यप्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों से चोरी वारदात सामने आई है। भोपाल में बाग मुगालिया इलाके के बुजुर्ग दंपत्ति के घर में अलसुबह चोरों ने धावा बोल दिया। ग्वालियर में देर रात जुनेजा मार्केट के तीन दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। इधर टीकमगढ़ में भी नायब तहसीलदार के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

बुजुर्ग दंपत्ति के घर चोरी

शब्बीर अहमद, भोपाल। शहर के बाग मुगालिया इलाके के आसाराम नगर फेस 3 में सुबह करीब 4 बजे 4 चोरों ने दीवार फांदकर बुजुर्ग दंपत्ति के घर पर धावा बोल दिया। घर में घुसने के बाद बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया, लेकिन दीवार फांदते हुए चोर सीसीटीवी में कैद हो गए। फुटेज को देख कर लग रहा है कि चोर पहले ही घर की रेकी कर चुके थे। शातिर तरीक के वारदात को अंजाम देकर चोर भाग गए। अगले दिन बुजुर्ग दंपत्ति ने चोरी की शिकायत कटारा हिल्स थाने में की, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज ना कर उल्टे ही उन्हें धमका दिया। बुजुर्ग दंपत्ति ने थाने के एक आरक्षक रतन सिंह पर धमकाने का आरोप लगाया है। एक हफ्ते बाद भी चोरी का मामला दर्ज नहीं हुआ है, जिससे बुजुर्ग दंपती भयभीत है।

ट्रेन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत: रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव, वन विभाग की टीम ने शुरू की जांच

जुनेजा मार्केट के तीन दुकानों में चोरी

भूपेंद्र सिंह भदौरिया, ग्वालियर। बीती देर रात शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जुनेजा मार्केट के तीन दुकानों पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर दुकानों के ताला तोड़कर लाखों का सामान ले गए। आज सुबह जब दुकान संचालक दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने ताला टूटा मिला। जिसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। फुटेज में तीन चोर दिखाई दे रहे है। दुकान संचालाकों ने कोतवाली थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

सहायक प्राध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप: सुनसान कमरे में ले जाकर प्राइवेट पार्ट को छूने की हरकत, थाने में शिकायत

नायब तहसीलदार के घर चोरी

मुकेश सेन, टीकमगढ़। जिले के नगर परिषद पलेरा में अज्ञात चोरों ने नायब तहसीलदार के घर को निशाना बनाया। शुक्रवार देर रात कार से पहुंचे चार बदमाशों ने नायब तहसीलदार रामजी तिवारी के मकान का ताला तोड़ा और एलसीडी टीवी सहित फ्रिज चुराकर ले गए। चोरी की यह वारदात मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने नायब तहसीलदार चोरी की सूचना दी। जिसके बाद वे घर पहुंचे। घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत पलेरा थाने में की। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

बताया गया कि नायब तहसीलदार करीब 1 माह पहले ही पलेरा में ज्वाइन किया था। जिला प्रशासन ने उन्हें पलेरा तहसील के बराना सर्किल में नियुक्त किया। सरकारी क्वार्टर ना मिलने के चलते वह नगर के वार्ड 2 में किराए के मकान में रह रहे थे। शुक्रवार को वह राजस्व विभाग की बैठक में शामिल होने टीकमगढ़ आए थे। रात अधिक हो जाने के कारण वह वहीं पर रुक गए थे।

प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी: मौत को गले लगाने के पहले सेक्स की आशंका, अंडरगारमेंट्स में झूलते मिले दोनों  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus