शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल के अल्पना टॉकीज के पास होटल बंजारा के टॉप फ्लोर के कमरे में बुधवार रात युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। यहां युवती का शव पंखे पर फंदे से लटका था। युवक का शव बिस्तर पर पड़ा था, लेकिन उसके मुंह पर तकिया रखा हुआ था और गले में मफलर कसा था। वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या करने के बाद युवती ने फांसी लगाई है।

MP के इस जिले में कुत्तों का आतंकः कुत्तों ने दो मासूम बच्चों पर किया हमला, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

बता दें कि मृतक युवक का नाम मनीष चक्रवर्ती और युवती का नाम किरण केवट है। दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे और कटनी के रहने वाले वाले थे। दोनों तीन दिन से घर से लापता थे। होटल के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। किसी बाहरी के आने के सबूत भी पुलिस को नहीं मिले हैं। वहीं घटनास्थल से फिलहाल कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। 

Lalluram Exclusive: अंजू की भारत वापसी पर भड़के पिता; नसरुल्लाह को बताया शैतान और लकड़बग्घा, ‘मुर्दों के शहर’ से की ‘पाकिस्तान’ की तुलना…कहा- अब मैं उस मुर्दे से क्या बात करूं

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात युवक-युवती ने होटल में कमरा बुक किया था। लेकिन दोनों बुधवार शाम 6 बजे तक बाहर नहीं निकले। होटल स्टाफ के आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खुलवाकर कमरे में दाखिल हुई तो पंखे पर 19 वर्षीय युवती का शव था, जबकि बिस्तर पर युवक का शव पड़ा था। 

चलती ट्रेन में गेट पर लटके युवक का VIDEO वायरल: ट्रेन रुकवाकर स्टेशन मास्टर ने बचाई जान

इधर होटल में जमा किए गए दस्तावेज से युवक की पहचान बिलहरी गांव, कटनी निवासी मनीष चक्रवर्ती (23) और युवती की पहचान किरण केवट (21) निवासी खितौली, कटनी के तौर पर हुई। पुलिस ने दस्तावेज पर मिले मोबाइल नंबर के आधार पर दोनों के परिजन को कॉल कर दिया है। FSL टीम ने जांच की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की असली वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus