शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले में 50 से ज्यादा गोवंश की निर्मम हत्या कर कुछ लोगों ने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया। वहीं इस घटना के बाद प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए घटना को शर्मनाक बताते हुए गुनहगारों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है। 

बड़ी खबर: सिवनी में 50 से ज्यादा गोवंश की निर्मम हत्या, नदी और तालाबों में मिले शव, तनाव का माहौल

अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि सिवनी जिले की बैनगंगा नदी के किनारे दर्जनों गायों को काटकर फेंकने की शर्मनाक और घोर निंदनीय घटना है। यह सिवनी सहित समूचे प्रदेश की शांति को भंग करने की साजिश है । मेरी शासन एवं प्रशासन से मांग है कि इस घटना की तत्काल जांच कर गुनहगारों को कठोर सजा दिलवाएं।

ये है पूरा मामला 

जिले के धूमा मझगवां और धनौरा में नदी और तालाबों के पास आज गुरुवार को गोवंशों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम, एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे। मवेशियों के शव को देखकर लग रहा है कि 50 से ज्यादा मवेशियों की हत्या की गई है। सभी के गले रेत कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m