अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में हिज्ब-उर-तहरीर (HUT) के पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों मामले में ATS पूछताछ करेगी। मोहम्मद सलीम उर्फ सौरभ राजवैद्य का ब्रेनवाश करने वाले प्रोफेसर डॉ कमाल से भी पूछताछ होगी। ATS उसे जल्द ही हिरासत में ले सकती है। डॉ कमाल भोपाल के निजी कालेज में प्रोफेसर है। डॉ कमाल ने ही सौरभ राजवैद्य को मोहम्मद सलीम बनाया है। कमाल के ऊपर फैमिली ने ब्रेनवॉश करने का आरोप लगाया था।
इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। प्रोफेसर कमाल के खिलाफ SIT की जांच होगी। कहा कि प्रोफेसर कमाल का सारे विषयों की जांच को SIT देख रही है। जाकिर नाइक के संबंधों के विषय में जांच की जाएगी। क्या काम करते थे, कैसे करते थे और कहां कहां इनके नेटवर्क थे। आय के स्रोत क्या थे, बैंक के अकाउंट के सारे विषयों पर जांच जारी है। सौरभ ने खुद ने धर्म परिवर्तन किया फिर पत्नी का धर्म परिवर्तन करवाया है ये बहुत गंभीर है। ये एक अलग तरह का नेक्सस है और ऐसा लगता है, लेकिन इन गतिविधियों की हम सबकी जांच SIT कर रही है। कई लोग 19 तक हिरासत में है। हैदराबाद टीम गई थी और हैदराबाद से जो जानकारियां मिली हैं वो सभी जांच में ले ली है। सारी चीज़ों का इन्वेस्टीगेशन चल रहा है। जल्द ही बड़े खुलासे होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक