सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीबीआई (Central Bureau of Investigation) ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 20 लाख रुपए की रिश्वतखोरी मामले में एनएचएआई (NHAI) के जीएम, डीजीएम और एक निजी कंपनी के दो निदेशकों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने रिश्वत की रकम जब्त कर लिया है। साथ ही 1.10 करोड़ रुपए कैश बरामद किए है। सीबीआई की इस कार्रवाई में NHAI के महाप्रबंधक, हरदा में पदस्थ उप महाप्रबंधक समेत निदेशक गिरफ्त में आए हैं।
दरअसल भोपाल की कंपनी के निदेशक पर आरोप है कि NHAI की सड़क परियोजनाओं के प्रमाण पत्र जारी करने और बिल की प्रोसेसिंग करने के लिए कर्मचारियों को रिश्वत दी जा रही थी। कंपनी का एक कर्मचारी प्रोजेक्ट आउटर रिंग के लिए रिश्वत के बदले लंबित बिलों के प्रोसेसिंग और पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने सहित लंबित मामलों को निपटाने के लिए जीएम और पीडी, एनएचएआई, पीआईयू, नागपुर के साथ संपर्क में था।
मामला सामने आने के बाद सीबीआइ ने जाल बिछाकर 20 लाख की रिश्वत देने के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कई कार्यालयों में छापेमारी की गई जहां से 1 करोड़ 10 लाख कैश समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
• नागपुर में पदस्थ NHAI के महाप्रबंधक अरविंद काले
• हरदा में पदस्थ NHAI उप महाप्रबंधक बृजेश कुमार साहू
• भोपाल की कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक अनिल और कुणाल
• कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी सी कृष्णा और छतर सिंह लोधी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक