शब्बीर अहमद, भोपाल। 2012 में व्यापम द्वारा आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा के फर्जीवाड़ा के मामले में सीबीआई कोर्ट (CBI Court) ने सोमवार को एक आरोपी को 4 साल की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने आरोपी पर 14 हजार रुपए जुर्माना लगाया है।
5 अक्टूबर को MP आएंगी प्रियंका गांधी: धार जिले में करेंगी जनसभा, दौरे को लेकर तैयारियां शुरू
दरअसल, व्यापाम ने 2012 में पुलिस भर्ती निकाली थी, जिसमें भिंड के सत्यवीर कुशवाह ने भी आवेदन किया था, लेकिन आरोपी ने परीक्षा देने के लिए अपनी जगह पर सॉल्वर को बिठाया था, लेकिन साइन और फोटो मैच नहीं होने पर सत्यवीर कुशवाह के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया था।
अशनीर ग्रोवर पर FIR: एक कार्यक्रम के दौरान कहा था- इंदौर स्वच्छता का सर्वे खरीदता है
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस केस को अपने हाथ में लिया था। जांच के बाद सीबीआई ने 3 अगस्त 2016 को न्यायालय में आरोप पत्र दायर किया। ट्रायल कोर्ट ने आरोपी को दोषी पाया और उसे चार साल की सजा