![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को दिल्ली और प्रदेश के निवाड़ी जिले से गिरफ्तार किया है। यह गिरोह इंस्टाग्राम पर एप्पल कंपनी के आइफोन फोन को सस्ते में बेचने का झांसा देता था। जानकारी के अनुसार अभी तक इनके पास 100 से अधिक ऐसे दस्तावेज मिले हैं। जिनके साथ इन्होंने ठगी की है।
MP में फिर तीन तलाकः पति ने बीच सड़क दे दिया तलाक, SP ऑफिस पहुंच पीड़िता ने दी आत्महत्या की चेतावनी
साइबर क्राइम पुलिस के मुताबिक भोपाल निवासी एक छात्रा ने 13 मई को शिकायत की थी। उसमें उसने बताया कि वह पिछले दिनों एप्पल फोन खरीदना चाह रही थी। उसे इंटरनेट मीडिया के माध्यम से इंस्टाग्राम पर एक पेज पर वफादारी मोबाइल नजर आया। जहां पर तकरीबन एक लाख रुपये का आइफोन 30 हजार रुपये में मिलने का विज्ञापन था। जिसे बुक करने के बाद सामने वाले से एक वाट्सएप नंबर मिला। इस पर दिए निर्देशों से उन्होंने मोबाइल बुकिंग के पैसे ट्रांसफर किए। इसके बाद वाट्सऐप पर कॉल कर कस्टम-पे, रिफाइंड के नाम पर अलग-अलग माध्यम से 1 लाख 88 हजार 999 रुपए की धोखाधड़ी की गई। ठगी का एहसास होने पर छात्रा ने साइबर क्राइम में शिकायत की। जिस पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की गई।
PSC छात्र की हत्या का मामला: दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, वारदात का CCTV आया सामने
गिरोह तक ऐसे पहुंची पुलिस
वाट्सएप नंबर एवं इंस्टाग्राम आईडी के वास्तविक उपयोगकर्ता की तकनीकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। मुख्य आरोपित आशीष यादव को दिल्ली एवं अन्य आरोपित अंकित नामदेव, अंकित कुमार, अभिषेक सिंह पिता भारत सिंह और अभिषेक यादव पिता हरेंद्र यादव को निवाड़ी से गिरफ्तार किया गया। अपराध में प्रयुक्त सात मोबाइल, 11 सिम कार्ड, दो बैंक पासबुक, पांच चेकबुक, तीन मोबाइल बिल बुक एवं 10 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/06/SAIBAR-FRAUD-BHOPAL-1024x576.jpg)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक