राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल वीआईपी रोड में एक्सीडेंट के चलते एक कार पलट गई। एक्सीडेंट के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला रुक गया। सीएम ने घायल युवकों से मिलकर उन्हें कार से अस्पताल भिजवाया और खुद पायलट वाहन पर सवार होकर मौके पर पहुंचे।

यह है पूरा घटनाक्रम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परशुराम जयंती के कार्यक्रम के लिए गुफा मंदिर जा रहे थे, इसी दौरान नूर अस सबा होटल के सामने वीआईपी रोड पर काफिले के सामने ही अपोजिट रोड पर एक तेज रफ्तार कार पलट गई। आनन फानन में ट्रैफिक डीएसपी संदीप दीक्षित ने त्वरित निर्णय लेते हुए सीएम का काफिला रुकवाया। मुख्यमंत्री ने काफिले रुकने का कारण जाना तो वे पैदल ही घायलों को देखने जाने लगे। इस दौरान पायलट वाहन के पुलिस कर्मियों ने उन्हें आग्रह किया कि आगे तक वे छोड़ देंगे। मुख्यमंत्री पायलट वाहन से घायलों तक पहुंचे, युवकों का हाल जाना, आवश्यक निर्देश दिए और फिर कार्यक्रम स्थल तक रवाना हुए। तत्पश्चात अगले कुछ मिनट में ट्रैफिक डीएसपी दीक्षित ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की और क्रेन के माध्यम से सड़क पर पलटी कार को वहां से हटवाकर ट्रैफिक क्लियर करवाया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus