शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का सिटी केयर हॉस्पिटल अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। दरअसल, निरीक्षण के दौरान लापरवाही मिली थी। निरीक्षण दल को आईसीयू में एक्सपायरी डेट की सामग्री प्राप्त हुई थी। सीएमएचओ ने अस्पताल प्रबंधन से मृतक मरीज के इलाज के संबंधी सभी दस्तावेज मांगा है। नोटिस का जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, 8 अगस्त 2025 को भोपाल के सिटी केयर हॉस्पिटल में राहुल साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने अस्पताल और डॉक्टरों पर गलत इंजेक्शन देने का गंभीर आरोप लगाया था। इसे लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया कि विषयांतर्गत लेख है कि आवेदक प्रकाश साहू निवासी म.नं. 12, गली नं. 02, छोला मंदिर रिसालदार कॉलोनी, भोपाल द्वारा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग को संबोधित आवेदन प्रस्तुत कर दिनांक 8 अगस्त को रात 8 बजे संगम टॉकीज के पास ब्रीज पर उनके बेटे का एक्सीडेंट हुआ था।
ये भी पढ़ें: भोपाल के सिटी केयर हॉस्पिटल में लापरवाही का मामला: मृतक राहुल को इंसाफ दिलाने परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च, अस्पताल सील कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग
उल्लेख किया है कि उनके पैर के पंजे के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था। मरीज को आपके अस्पताल में लाया गया, 72 घंटे रखने के बाद भी पैर की सर्जरी के साथ-साथ कोई भी डॉक्टर देखने नहीं आया। वहां के उपस्थित कर्मचारियों ने गलत इंजेक्शन लगाया जिसके कारण मुंह से खून आया। परिजनों ने डॉक्टर को फोन लगाया लेकिन रिसीव नहीं हुआ। चिकित्सकों की लापरवाही और आयुष्मान योजना का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुये आपके विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें: भोपाल के स्मार्ट केयर हॉस्पिटल में गलत इंजेक्शन से युवक की मौत का आरोप, परिजनों ने किया जमकर हंगामा, हमीदिया रोड किया जाम
आदेश में आगे लिखा- अतः जांच होने तक आपका पंजीयन/लांइसेंस अस्थायी तौर पर निलंबित किये जाते हुए म.प्र. उपचार्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाऐं (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 तथा नियम 1997 (यथासंशोधित) 2021 की धारा 6 के तहत आपको नोटिस दिया जाता है कि स्पष्ट करे कि क्यों ना आपका पंजीयन स्थायी तौर पर निरस्त कर दिया जाए। इस नोटिस जारी किये जाने के समाधान होने तक आपकी संस्था में ना तो ओपीडी चलायी जाएगी ना ही कोई नया रोगी भर्ती किया जाएगा। आपके संस्था में भर्ती रोगियों को शीघ्र अतिशीघ्र डिस्चार्ज/अन्य संस्था में स्थानांतरित करे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें