भोपाल। मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने आज मंत्रालय में एक विशेष बैठक की. जिसमें उन्होंने जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों से पौधरोपण अभियान की तैयारियों लेकर जानकारी ली. सीएम ने कहा कि एमपी में एक पेड़ मां के नाम अभियान जन सहयोग से सफल होगा. अभियान के लिए जन भागीदारी जुटाई जा रही है. प्रदेश के दो बड़े नगरों में अभियान से अनेक संगठन जुड़ रहे हैं. जहां इंदौर जिले में 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है, वहीं राजधानी भोपाल सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर एक दिन में ही 12 लाख पौधे रोपे जाएंगे.

सीएम ने कहा कि भोपाल में 12 हजार पौधे मां के सम्मान में लगाए जाएंगे. शेष पौधे भी विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे. भोपाल में राष्ट्रवादी विचारक, शिक्षाविद और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती 6 जुलाई को अभियान के अंतर्गत पौधे लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा.

विद्यार्थियों को दें विरासत की जानकारी

सीएम मोहन ने कहा कि पौध रोपण अभियान के साथ युवाओं को जोड़ कर उन्हें पर्यावरण का महत्व बताना प्रशंसनीय है. इसके साथ ही विद्यार्थियों को विरासत से जोड़ने का कार्य भी किया जाए. भोपाल जिला पर्यटन परिषद और अन्य संस्थाएं विद्यार्थियों को पुरातात्विक महत्व के स्थानों, विज्ञान संग्रहालय और अन्य संग्रहालयों की सैर करवाएं. भोपाल में ऐसे जीवंत प्रयास होने चाहिए, जिससे राजधानी का एक मॉडल बने और अन्य स्थानों पर उसकी चर्चा हो. सीएम ने जिले के विकास के लिए रोड मैप बनाने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के लिए जन अभियान परिषद, अखिल विश्व गायत्री परिवार और अन्य संस्थाओं का पूरा सहयोग लिया जाए. बैठक में सीएम ने एक स्थान पर विशाल जन भागीदारी वाला कार्यक्रम भी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पौधा रोपण के लिए तकनीकी रूप से आवश्यक सभी तैयारियां पूरी की जाएं.

भोपाल में पौध रोपण की कार्य योजना

भोपाल में करीब 350 स्थल पौध रोपण के लिए चयनित किए गए हैं. इनमें मुख्य रूप से कलियासोत डेम, आदमपुर खंती, कीरत नगर, केम्पा वृक्षारोपण मुंगालियाकोट, समरधा जंगल रेंज और कलारा बैरसिया भी शामिल हैं. कुल 480 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधे लगाने का लक्ष्य है. एक पेड़ मां के नाम और हरित महोत्सव अभियान को भोपाल में एक वृक्ष भोपाल के नाम से भी प्रचारित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत व्यापक पौधा रोपण होगा.

राजधानी हरे भरे पौधों से सजेगी. भोपाल में 6 जुलाई को व्यापक पौधा रोपण के अंर्तगत एक दिन में 12 लाख पौधे लगाए जाएंगे. जन जन को पौधा रोपण से जोड़ा जाएगा. भोपाल नगर के साथ ही संपूर्ण भोपाल जिले में भी पौधे लगाए जाएंगे. एक पेड़ मां के नाम अभियान का पूरे प्रदेश में क्रियान्वयन हो रहा है.

बैठक में खेल, युवक कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, भोपाल की महापौर मालती राय, विधायक कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी और विधायक विष्णु खत्री और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m