भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज इंदौर स्थित बीएसएफ रेंज क्षेत्र में पौधा-रोपण किया। सीएम ने अपनी माता स्व. लीलाबाई पूनमचंद यादव की स्मृति में बरगद का पौधा लगाया. केंद्रयी मंत्री यादव ने अपनी माता स्व. संतरा यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी माता अयोध्या देवी विजयवर्गीय की स्मृति में आम का वृक्ष लगाया.

सीएम ने कहा, आदिकाल से इंदौर और उज्जैन का पर्यावरण के महत्व में विशेष संबंध रहा है. मां क्षिप्रा सहित 7 नदियों के उद्गम का स्थल इंदौर है. देश और दुनिया में इंदौर की विशेष पहचान है. क्लीन सिटी के साथ अब ग्रीन सिटी में भी इंदौर अवश्य नंबर वन बनेगा. सीएम मोहन ने इंदौर में वृहद पौध-रोपण के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देश में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से पौध-रोपण किया जा रहा है. उन्होंने कहा केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री के प्रयास से मध्य प्रदेश को चीते मिले, जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा भारतीय समाज सदैव से प्रकृति पूजक रहा है. भारत की वैदिक परंपराओं में कहा गया है कि 10 कुओं के समान एक सरोवर, 10 सरोवर के समान एक तालाब, 10 तालाब के समान एक पुत्र और 10 पुत्रों के समान एक वृक्ष होता है. ऐसी हमारी वैदिक मान्यता होकर वृक्ष की महत्ता हमारी परम्परा में है. इंदौर क्लीन सिटी के साथ ग्रीन सिटी बनेगा, इसी संकल्प के साथ पूरा इंदौर इस अभियान से जुड़ा है.

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा, प्रधानमंत्री ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का शुभारंभ किया. पूरे देश में 140 करोड़ पौधे लगाने का महाअभियान चल रहा है. इस वर्ष गर्मी का प्रचंड रूप 45 से 50 डिग्री तापमान के रूप में देखने को मिला. पूरी दुनिया में विकास और परियोजनाओं को पूरा करने के लिए मनुष्य ने कांक्रिट के शहर तो बसा दिए, लेकिन धरती की हरियाली को नष्ट कर दिया. मनुष्य कितनी भी तरक्की कर ले लेकिन भोजन, पानी, दवाओं का अंतिम तत्व सहित कई आवश्यक चीज प्रकृति उपहार में देती है. लेकिन हम प्रकृति को इसके बदले में क्या लौटाते है.

भूपेन्द्र यादव ने कहा, एक मां ने हमें जन्म दिया तथा एक धरती मां हमें जीवन जीने के साधन प्रदान करती है. जीवन देने वाली “मां” को नमन करने और प्रकृति मां के प्रति सम्मान के प्रति हरी भरी धरती देने के संकल्प को पूरा करना हमारा कर्तव्य है. धरती केवल इंसान के लिए नहीं समस्त जीव मात्र के लिए है, इसलिए देश में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्रत्येक देशवासी से पौध-रोपण का आह्वान किया गया है. वृक्षारोपण की पहल में मप्र का प्रयास सराहनीय है. इंदौरवासियों का क्लीन इंदौर के साथ ग्रीन इंदौर बनाने का अभियान प्रशंसनीय है. केंद्रीय मंत्री और सीएम मोहन का सम्मान पगड़ी, अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया.

नगरीय निकाय एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कि इंदौर के ग्रीन कवरेज को बढ़ाया जाएगा. इसके लिए 51 लाख पौधों का रोपण कर इनके संरक्षण के लिए भी विशेष प्रयास किये जाएंगे. विभिन्न सामाजिक संगठनों और संस्थाओं द्वारा पौध-रोपण करते हुए उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली जा रही है. इंदौर में जनभागीदारी से अभियान को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है. इंदौर को ग्रीन कवरेज में नंबर-1 बनाएंगे.

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्र तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक गोलू शुक्ला, मधु वर्मा, रमेश मेंदोला, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, कृष्ण मुरारी मोघे, गौरव रणदीवे, चिन्टू वर्मा सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाएं, पर्यावरण प्रेमी और नागरिक उपस्थित रहे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m