भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के तहत हेलीकॉप्टर की विधिवत पूजा-अर्चना की और हरी झंडी दिखाकर हवाई सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने हेली सेवा के अंतर्गत प्रथम यात्री मुंबई से आई दिशा सिंह और उनके परिवार को विमान टिकट का वितरण किया। पहले चरण में भोपाल, उज्जैन, ओंकारेश्वर और इंदौर उज्जैन-ओंकारेश्वर रूट पर यह हवाई सेवा प्रारंभ की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए IRCTC पर इस सेवा की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

उज्जैन पुलिस लाइन में सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा है कि पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा केवल महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर नहीं है, बल्कि हमारे आस्था के केंद्र ज्योतिर्लिंगों के प्रति देश और दुनिया में स्थित श्रद्धालुओं की आस्था को जोड़ने का संकल्प है। इस आनंद में आज हम सभी सहभागी बन रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं कि उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने के लिए भारत सरकार ने स्वीकृति दी है।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में हवाई सेवा का विस्तार निरंतर जारी रहेगा। आने वाले दिनों में हेलीकॉप्टर की संख्या और बढ़ाई जाएगी। जिसमें 16-16 यात्री हवाई सेवा का लाभ ले सकेंगे। प्रदेश के मैहर, दतिया, ओरछा, अन्य धार्मिक, पर्यटन और ऐतिहासिक महत्व के देव स्थलों भी हवाई यात्रा से जोड़ा जाएगा।

उज्जैनवासियों ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल

सीएम मोहन ने कहा कि उज्जैन को पिछले दो दिनों में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगातें मिली है। विकास का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विकास के लिए उज्जैनवासियों ने सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की हैं। केडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए स्वेच्छा से धार्मिक स्थलों को पीछे करने के लिए सीएम ने उज्जैनवासियों को धन्यवाद दिया।

कान्ह का दूषित जल मां शिप्रा में नहीं मिलेगा

मोहन यादव ने कहा कि विकास के मामले में उज्जैन नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा है। मां शिप्रा शुद्धिकरण के संकल्प को पूरा करने के लिए कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का भूमिपूजन किया गया। जिसमें बड़े आकार की लाइन के माध्यम से पूरी कान्हा नदी की दिशा बदली जाएगी। जिससे मां शिप्रा में कान्ह का दूषित पानी नहीं आएगा। मां शिप्रा का जल शुद्ध बना रहेगा।

उज्जैन के औद्योगिक विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

सीएम ने कहा कि करीब 6000 करोड़ की लागत का इंदौर उज्जैन सिक्सलेन मार्ग स्वीकृत किया गया है। दूसरी तरफ उज्जैन जावरा मार्ग जिसकी लागत करीब 5000 करोड़ है, जो शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से करीब 6000 करोड़ के काम प्रगतिरत हैं। उज्जैन में औद्योगिक विकास का क्रम निरंतर जारी है। विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन में करीब एक हजार एकड़ भूमि उद्योगों के लिए आवंटित की जा चुकी है। इसके अलावा एक हजार एकड़ के लिए और भूमि के लिए प्रस्ताव बनाया गया है। उज्जैन के औद्योगिक विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

उज्जैन को मिल रही नित्य नहीं सौगातें

सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि धार्मिक पर्यटन के लिए हेली सेवा का आज उद्घाटन किया गया है। इसके अलावा एयर टैक्सी की सेवा भी प्रारंभ की गई है। हम सभी के लिए आज आनंद का अवसर है कि उज्जैन में निरंतर विकास हो रहा है। पहले यहां सिर्फ सिंहस्थ के दौरान विकास के कार्य किए जाते थे। लेकिन अब प्रतिदिन उज्जैन को नित्य नई सौगात मिल रही है। भगवान महाकालेश्वर के आशीर्वाद से उज्जैन का चौमुखीविकास हो रहा है। उज्जैन की दिशा और दशा दोनों बदल रहे हैं। गत दिवस उज्जैन को 800 करोड़ रुपए से अधिक की कई सौगातें प्राप्त हुई हैं। उज्जैन से जावरा तक बनाए जाने वाले फोरलेन की डीपीआर बन चुकी है और शीघ्र ही काम प्रारंभ होगा। नागझिरी से नरवर तक फोरलेन बनाया जाएगा। उज्जैन शहर में भी कई मार्गो का चौड़ीकरण किया जा रहा है कई मार्ग फोरलेन बनाए जा रहे हैं। उज्जैन से ओंकारेश्वर तक के लिए हवाई यात्रा प्रारंभ हुई है।

प्रमुख सचिव विमानन संदीप यादव ने कहा कि हम सबके लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि उज्जैन से ओंकारेश्वर तक हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा का शुभारंभ आज होने जा रहा है। यह हेलीकॉप्टर 2 सीटर से 12 सीटर होंगे। इनका शुल्क 5000 रुपये निर्धारित किया गया है जो अत्यंत कम है। धार्मिक पर्यटन स्थलों की यात्रा अब और सुगम हो सकेगी । सीएम ने एयर एंबुलेंस की शुरुआत भी मध्यप्रदेश में की गई है। जिसके अंतर्गत आयुष्मान कार्डधारी और अन्य सामान्य नागरिक भी प्रदेश में उपचार प्राप्त करने के लिए अत्यंत कम समय में हवाई यात्रा कर सकेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m