शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार 4 दिवसीय जापान यात्रा और दिल्ली में चुनावी सभा खत्म कर मध्य प्रदेश लौटे। सीएम ने आते ही मेघावी छात्रों को बड़ी खुशखबरी दे दी। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के 12वीं के टॉपर को जल्द लैपटॉप की राशि दी जाएगी। साथ ही फर्स्ट क्लास पास होने वालों को स्कूटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री के बयान के बाद स्टूडेंट्स में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

Gujarat Bus Accident: MP के श्रद्धालुओं की मौत पर CM डॉ. मोहन ने दी श्रद्धांजलि, आर्थिक सहायता का किया ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ” मध्य प्रदेश सरकार ने जब से अपना कार्यभार संभाला है, सभी वर्गों के सभी योजनाओं के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हमें संतोष है कि हमने हमारी सरकार की किसी योजनाओं का मूल स्वरूप बदलने नहीं दिया, न ही उसमें कोई ढील दी है। इसी सिलसिले में जल्द ही छात्रों को लैपटॉप की राशि और स्कूटी दी जाएगी। 12वीं में फर्स्ट क्लास से पास होने वाली छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी।” 

MP की बेटी राष्ट्रपति भवन में रचाएंगी ब्याह, CRPF जवान के साथ लेंगी 7 फेरे, जानिए कौन है वो दुल्हन जिससे खुद प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू भी हैं प्रभावित

बता दें कि 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि दी जाती है। पिछले साल टॉपर को लैपटॉप और स्कूटी नहीं मिले थे। विपक्ष ने उसे मुद्दा बनाकर उठाया था और सरकार को घेरा था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई नेताओं ने सफल जापान यात्रा से स्वदेश लौटने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H