भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में UPSC में सिलेक्टेड मध्यप्रदेश के कैंडिडेट्स और 10वीं-12वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने हायर सेकेंडरी स्कूल में टॉपर छात्राओं के साथ छात्रों को भी ई-स्कूटी देने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि पहले सिर्फ लड़कियों को देने का सोचा था, अब बेटों को भी देंगे, वरना बेटे बोलेंगे मामा बेईमान है। इसलिए मध्यप्रदेश के हर हायर सेकेंडरी स्कूल में टॉपर बेटियों के साथ ही अब बेटों को भी ई-स्कूटी दी जाएगी। सीएम ने बताया कि इस साल 12वीं के 78 हजार बच्चों को लैपटॉप देंगे।
सीएम ने कहा कि दुनिया में कोई भी काम ऐसा नहीं जो तुम न कर सको। मन में यदि संकल्प दृढ़ हो तो उसे पूरा करने शरीर में अपने आप क्षमता पैदा होती है। जीवन में हमेशा बड़ा करने का सोचें। अगर लक्ष्य निर्धारित हो, प्राप्त करने का संकल्प हो, संकल्प पूरा करने का रोडमैप हो और उस रोडमैप को पूरा करने के लिए घनघोर परिश्रम करें तो कोई भी नई ऊंचाइयों को छू सकता है। मेरे प्रिय बेटा-बेटियों, आपका जीवन, देश के लोगों का जीवन बनाने के लिए है। क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं। कर्तव्य पथ पर जो भी मिला, यह भी सही वो भी सही। मेरे बेटा-बेटियों, आज आप मुझे वचन दीजिए कि यहां तक तो पहुंचे हैं, लेकिन आगे बढ़ने के लिए और भी घनघोर परिश्रम करेंगे और अपने जीवन को अर्थपूर्ण बनाएंगे। मेरे बेटे-बेटियों, बड़ा सोचो, परिश्रम करो, अपने माता-पिता को प्रणाम करो, अपने गुरु का नाम लो और अपने इष्ट का नाम लो। जैसा चाहोगे, वैसा होगा।
UPSC में मध्यप्रदेश के भांजे-भांजियों ने बनाया नया रिकॉर्ड
सीएम ने कहा कि इस साल UPSC में मध्यप्रदेश के भांजे-भांजियों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। UPSC में इस साल हमारे 53 बच्चे चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा, पहले MP के बहुत कम बच्चे UPSC में सिलेक्ट होते थे। 2020 में 38, 21 में 39 और इससे भी तीन साल पहले देखें तो 15 से 20 का औसत रहता था।
सीएम ने कहा कि पढ़ते जाओ, बढ़ते जाओ। सफलता किसी चीज़ की मोहताज नहीं है। कोई ये ना समझे की मैं गाँव या गरीब घर में पैदा हुआ हूं, प्रतिभा ये सब नहीं देखती। अगर लक्ष्य निर्धारित हो, संकल्प का रोड मैप हो तो कोई भी ऊंचाइयाँ छू सकता है। मैं बेताब था आपसे मिलने के लिए ये तीन चार दिन भी मुश्किल से काटा है। आपको सम्मानित करना सबसे आनंद का पल है। मैं चाहता हम इतने सम्मान करूं कि मेरे हाथ दुखने लगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक