भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले के गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब (Hijab) पहनाने के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल के संचालकों के बारे में मिली गंभीर शिकायतों पर जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को जांच के निर्देश दिए हैं।

गंगा जमना स्कूल हिजाब मामले में बड़ा एक्शन: संचालकों पर हुई FIR, बच्चियों को डरा धमकाकर पहनाया जाता था हिजाब

सीएम ने कहा कि प्रदेश में कुछ जगह धर्मांतरण के कुचक्र चल रहे हैं, हम उनको कामयाब नहीं होने देंगे। पूरे प्रदेश में हमने जांच के भी निर्देश दिए हैं। दमोह की गंभीर घटना पर हमारे पास रिपोर्ट आ रही है। दो बेटियों ने भी बयान दिए हैं। उन्हें बाध्य किया गया है। यह बहुत गंभीर मामला है। हम एफआईआर कर रहे हैं। भोले-भाले मासूमों को पढ़ाई के नाम पर बुलाकर अगर इस ढंग का कृत्य किया जाता है तो यह हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसे जिनके इरादे हैं वह कठोरतम दंड पाएंगे।

MP में Lalluram.com की खबर का बड़ा असर: हिंदू लड़कियों को ‘हिजाब’ पहनाने वाले स्कूल की मान्यता खत्म, CM ने ऐसे स्कूल को बंद करने की दी थी चेतावनी

बता दें कि विद्यालय संचालन से जुड़ी शिकायतों के साथ ही बीड़ी कंपनी गंगा जमना, बीड़ी कम्पनी 352, संभाग एवं प्रदेश स्तर पर तेंदूपत्ता का काम, भोपाल में कपड़े कारखाने, हार्डवेयर का कार्य रेत खनन, करीब 1800 एकड़ इलाके में भू माफिया के रूप में सक्रिय, लगभग 300 एकड़ जमीन सिटी के आस पास पाई गई, पेट्रोल पंप, वृहद स्तर पर जिहादी भू-माफियाओं के लिए फंडिंग डोनेटर और गंगा जमना दाल मिल, जिस दाल की सप्लाई सऊदी अरब यूएई में होती है और यूनाइटेड नेशन अमीरात में भी होती है। इनका गंगा जमुना धर्म कांटा भी है और शहर के मुख्य बाईपास में सैकड़ों एकड़ जमीन में दुकान भी है। यही नहीं दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, बैंगलोर और हैदराबाद शहरों में कई फ्लैट, ऑफिस और मकान होने की जानकारी मिली है। कई जिहादी तत्वों ने लव जिहाद में फंडिंग करते हुए उनको अजमेर और अन्य जगहों पर शिफ्ट करने का कार्य भी किया है। आरोपियों पर केंद्रीय एक्साइज की भारी मात्रा में चोरी की भी शंका है। इन सब बिन्दुओं की विस्तार से जांच की जाएगी।

 दमोह का गंगा जमुना स्कूल था धर्मांतरण का अड्डा: बिना हिजाब की एंट्री थी बैन, केजी फर्स्ट के बच्चों को पढ़ाया जाता था 5 पिलर्स ऑफ इस्लाम, पढ़िए चौंकाने वाले खुलासे

विस्तृत जांच के आदेश पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद- वीडी शर्मा

दमोह स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विस्तृत जांच के आदेश पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। वीडी शर्मा ने कहा कि मैं आज मुख्यमंत्री जी को बहुत हृदय से बधाई देना चाहता हूं कि आज उन्होंने गंगा जमना दमोह के स्कूल में जो घटना हुई और मैंने इस बात को लेकर मांग की थी कि जिहादी साम्राज्य की जांच विस्तृत तौर पर हो। आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने गंगा जमना स्कूल के जिहादी साम्राज्य की जांच के लिए चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी की नेतृत्व में जो जांच के आदेश दिए हैं इसके लिए मैं उनको धन्यवाद करता हूं। इस पूरे स्कूल प्रबंधन की टेरर फंडिंग से लेकर के हर प्रकार से हर एंगल से इनकी जांच जो आज मुख्यमंत्री जी ने उनके नेतृत्व में दी है यह एक ऐतिहासिक कदम है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus