भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन प्रवास के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम के पास करीब ढाई हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में बनाए गए इंडियन कॉफी हाउस रेस्टोरेंट का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। सीएम ने दीप प्रज्वलित करने के बाद वहां पर बैठकर स्वल्‍पाहार कर भोजन के गुणवत्ता की सरहाना की।

सीएम मोहन ने कहा कि इस इंडियन कॉफी हाउस शाखा का निर्माणकर्ता एजेंसी पुलिस विभाग है। उल्लेखनीय है कि इसमें पुलिस विभाग के लिए विशेष 30% का डिस्काउंट प्रदान किया जाएगा। शुभारंभ के बाद आमजन के लिए यह प्रारंभ हो जाएगा। इंडियन कॉफी हाउस की पहली शाखा जबलपुर में शुरू की गई थी।

CM मोहन ने किया मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का शुभारंभ: धर्म-आस्था और विश्वास का उमड़ा जन-सैलाब, उज्जैन के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पहुंचेगी यात्रा

सीएम ने कहा कि उज्जैन की जनता और पुलिस-प्रशासन कि सुविधा के लिए इंडियन कॉफी हाउस प्रारंभ हुआ है। इसके माध्यम से सभी को उच्च गुणवत्ता वाला भोजन मिलेगा। इसी के साथ इंडियन कॉफी हाउस भारत की विविधता को एकरूपता प्रदान करने वाले विभिन्न प्रकार के व्यंजन जनता को उपलब्ध करवाएगा।

Amarwara Assembly By Election: अमरवाड़ा उप चुनाव के लिए BJP ने की प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति, इन्हें दी जिम्मेदारी

शुभारंभ के दौरान सांसद संत उमेश नाथ महाराज, विधायक महेंद्र कालूखेड़ा, संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m