भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर भिंड जिले के नगरीय क्षेत्र फूंफ के वार्ड नंबर 5, 6 और 7 में दूषित पेयजल की आपूर्ति की शिकायत को संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास ने गंभीरता से लिया है। संचालनालय ने फूंफ में पेयजल का संचालन और संधारण कार्य के ठेकेदार मेसर्स कल्याण टोल इंफा प्रा.लि. इंदौर को दूषित जल के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इसके साथ ही संबंधित अधिकारी, परियोजना प्रबंधक को भी कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण दो दिन में दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुख्य अभियंता स्तर पर जांच समिति गठित करते हुए जांच प्रतिवेदन दो दिन में दिए जाने के निर्देश भी संचालनालय को दिए हैं।

ये है पूरा मामला

दरअसल, 10 जून को दूषित पानी पीने से वार्ड नंबर- 5, वार्ड नंबर- 6 और वार्ड नंबर- 7 के रहवासियों को उल्टी-दस्त हैजा जैसी गंभीर बीमारी के कारण मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ था। जिसे लेकर बीएमओ डॉक्टर सिद्धार्थ चौहान ने ऑडियो वायरल कर कस्बे के लोगों को हिदायत भी दी थी। इस दौरान आधा सैकड़ा से अधिक लोग गंभीर अवस्था में ग्वालियर रेफर किए गए थे। वहीं दो पुरुषों सहित एक बच्ची की मौत हो गई थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m