राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने सीनियर सिटीजन की तीर्थयात्रा के लिए फिर ट्रेनें तैयार करवा दी हैं. इन ट्रेन से काशी, अयोध्या, द्वारका, रामेश्वरम, मथुरा-वृंदावन, कामाख्या, अमृतसर, जगन्नाथपुरी, शिर्डी आदि तीर्थ स्थलों की यात्रा पर ले जाया जाएगा. यात्रा के लिए पहली ट्रेन 14 सितंबर को रवाना होगी. 26 फरवरी तक 15 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों को यात्रा पर ले जाया जाएगा.
बड़ी खबर: छिंदवाड़ा लोकसभा और अमरवाड़ा में हार के बाद कांग्रेस कार्यकारिणी भंग, नए सिरे से जल्द होगा गठन
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए जारी हुए शेडयूल के तहत पहली ट्रेन 14 सितम्बर को उज्जैन से रवाना होगी. यहां से काशी और अयोध्या की यात्रा पर ले जाया जाएगा. यह ट्रेन 17 सितंबर को वापस लौटेगी. इस यात्रा में उज्जैन जिले के 300, सीहोर के 200 और विदिशा के 279 श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा.
ये है पूरा शेडयूल
- 14 सितम्बर- काशी और अयोध्या की यात्रा, यात्रा उज्जैन से रवाना होगी.
- 21 सितम्बर- रामेश्वरम की यात्रा. इसमें इंदौर से 300, उज्जैन 200 और सीहोर से 279 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 26 सितम्बर को लौटेगी.
- 19 सितम्बर- मथुरा-वृदावन तीर्थ यात्रा. मेघनगर से ट्रेन रवाना होगी और 2 अक्टूबर को वापस लौटेगी. इसमें झाबुआ से 200,रतलाम से 279 और उज्जैन से 300 दर्शनार्थी यात्रा होंगे
- 13 अक्टूबर- ट्रेन उज्जैन से रवाना होगी. कामाख्या तीर्थदर्शन के लिए ट्रेन रवाना होगी. इसमें उज्जैन से 300, शाजापुर से 200 और सीहोर से 279 यात्री रवाना होगें.
- यह ट्रेन 18 अक्टूबर को वापस लौटेगी.
- 21 अक्टूबर- ट्रेन इंदौर से अमृतसर के लिए रवाना होगी.इसमें इंदौर से 200, धार से 100, उज्जैन से 200 और शिवपुरी से 279 यात्री रवाना होगें. यह ट्रेन 24 अक्टूबर को वापस लौटेगी.
- 5 नवंबर- काशी, अयोध्या तीर्थ स्थल के लिए विदिशा से छटवी ट्रेन 300 यात्रियों के साथ रवाना होगी. इसमें सागर से 279 और दमोह से 200 यात्री शामिल होगें. यह ट्रेन 10 नवम्बर को लौटेगी.
- 13 नवम्बर- सातवीं ट्रेन से भोपाल से रामेश्वरम के लिए जाएगी. भोपाल से 300 यात्री, सीहोर से 200 और नर्मदापुरम से 279 तीर्थ यात्री रवाना होगें. यह ट्रेन 18 नवम्बर को वापस लौटेगी.
- 21 नवंबर- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 21 नवम्बर को आठवीं ट्रेन रीवा से द्वारका के लिए रवाना होगी. इसमें रीवा से 279, सतना से 300 और दमोह से 200 यात्री रवाना होगें, जो 26 नवम्बर को वापस लौटेंगे.
- 29 नवंबर- दमोह से काशी, अयोध्या तीर्थ स्थल के लिए यात्री रवाना होंगे. दमोह से 279, मैहर से 200 और सतना से 300 यात्री जाएंगे. यह ट्रेन 4 दिसम्बर को लौटेगी.
- 7 दिसंबर- दसवीं ट्रेन कटनी से 7 दिसम्बर को द्वारका तीर्थ स्थल के लिए 200 तीर्थ यात्री के साथ रवाना होगी. इसमें दमोह से 279 और सागर से 300 यात्री शामिल रहेंगे. यह ट्रेन 12 दिसम्बर को लौटेगी.
- 15 दिसम्बर- सतना से ग्यारहवीं ट्रेन में रामेश्वरम तीर्थ स्थल के लिए 279 यात्री रवाना होगें. इसमें कटनी से 200 और जबलपुर से 300 यात्री शामिल होगें. यह ट्रेन 30 दिसम्बर को वापस लौटेगी.
- 23 दिसम्बर- बारहवीं ट्रेन में उडीसा स्थित जगन्नाथपूरी तीर्थ स्थल की यात्रा खण्डवा से रवाना होगी, जो 28 दिसम्बर को लौटेगी. इसमें खंडवा से 279, नरसिंहपुर से 200 और जबलपुर से 300 यात्री रवाना होगी.
- 31 दिसम्बर- बैतूल से 279 यात्री कामाख्या तीर्थ स्थल के लिए ट्रेन रवाना होगी. इसमें विदिशा से 300 और दमोह से 200 तीर्थ यात्री रवाना होगें. यह ट्रेन 5 जनवरी को वापस लौटेगी.
- 8 जनवरी- काशी, अयोध्या तीर्थ स्थल के लिए चौदवीं ट्रेन सिवनी से 8 जनवरी को रवाना होगी. इसमें सिवनी से 279, छिंदवाड़ा से 300 और बैतूल से 200 यात्री रवाना होगें.
- 16 जनवरी- छिंदवाड़ा से यात्री के साथ रामेश्वरम के लिए पंद्रहवीं ट्रेन रवाना होगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक