शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले मध्य प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापसी के बाद बीजेपी में शामिल होने को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं अब सीएम मोहन का बयान सामने आया है। ग्वालियर में मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एक ओबीसी वर्ग के मुख्यमंत्री को पचा नहीं पा रहे हैं, वे लगातार हल्की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। जो अपने पक्ष के प्रत्याशी को बचा नहीं पाए, वो दूसरों पर कीचड़ उछाल रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वे इससे बाज आएंगे।

‘BJP में इतने कांग्रेसी भेजेंगे की भाजपा मुक्त हो जाएगी’: नेता प्रतिपक्ष बोले- ऐसी राजनीति Congress करती तो बीजेपी का बीज भी नहीं उग पाता

बता दें कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी पर प्रत्याशी के  लूट का आरोप लगाते हुए इसकी तुलना रावण से की थी। वहीं दुष्कर्म के मामले में राजनीति करने पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं और नाबालिग बच्चों को लेकर जो कानून बनाए है, जिनके माध्यम से उनकी पहचान छुपाना जरूरी है, क्योंकि यह पहचान आने के बाद पीड़िता की जिंदगी में निराशा आएगी।  पीड़िता की जिंदगी नर्क हो जाएगी। इसलिए यह कानून व्यवस्था का भाग है, इससे बचना चाहिए।

‘अबकी बार वोट मथुरा के कृष्ण के लिए’, सागर में CM मोहन ने राहुल गांधी को कहा पप्पू, एक झटके में गरीबी दूर वाले बयान पर बोले- ये बड़े बाप के बेटे हैं

कांग्रेस को लेकर सीएम ने कहा कि उनको जो आंदोलन करना है, जरूर करना चाहिए, लेकिन कम से कम पीड़ित परिवार की सार्वजनिक रूप से हंसी उड़ाना, उसकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने के बराबर है। ‘मैं समझ सकता हूं कि कानून के राज में उनको समझना चाहिए, लेकिन मैं मानकर चलता हूं, जो कानून का सम्मान करेगा, वह कांग्रेसी हो ही नहीं सकता। कांग्रेसी हमेशा अपने आप को कानून से ऊपर मानते हैं। इसलिए उनको घमंडिया लोग कहते हैं। इन्हे माफी मांगना चाहिए।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कानून तोड़ेगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। डॉ यादव ने आग्रह किया कि निर्वाचन के इस दौर में सभी को अपनी-अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। जो मर्यादा तोड़ेगा, वो इसकी कीमत चुकाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H