अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मेधावी छात्रों को लैपटॉप के लिए राशि वितरित की। कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में किया गया। इस दौरान सीएम ने प्रदेश के करीब 91 हजार स्टूडेंट्स के खाते में लैपटॉप खरीदने के लिए सिंगल क्लिक में 25,000 रुपए ट्रांसफर किए।
कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि जब मैं अपने भांजे-भांजियों के बीच होता हूं तो सबसे ज़्यादा ख़ुश होता हूं। ये राशि इसलिए डाली है की जो जरूरत हो उसका इंतजाम हो सके। सीएम ने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी हमारे बच्चे चमत्कार कर रहे हैं।
फीस की चिंता न करें- शिवराज
आगे सीएम शिवराज ने कहा कि मेधावी छात्रों को कॉलेज की फीस की चिंता नहीं करनी है। प्राइवेट हो या सरकारी कॉलेज फीस मामा भरेगा। लेकिन आप अच्छे मार्क्स लाओ। पढ़ाई के लिए तड़प होनी चाहिए। लक्ष्य से ध्यान भटकना नहीं चाहिए।जीवन बहुत कीमती है इसे व्यर्थ नहीं गंवाना है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि बच्चों को आगे बढ़ने दें। पढ़ाई न छुड़वाना।
छात्रों से की ये अपील
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि छात्रों में अच्छे संस्कार होना बहुत ज़्यादा जरूरी है। माता-बहन और बेटियों की जिंदगी भर इज़्ज़त करना है। एक पेड़ हमेशा लगाना। जिंदगी में कभी नशे को हाथ मत लगाना, ड्रग्स की आदत मत लगाना।
उन्होंने कहा कि मैं वचन देता हूं जितने भी गुंडे बदमाश है। मामा का बुलडोजर चलेगा और उन्हें साफ कर दिया जाएगा। सीएम ने कार्यक्रम के बाद बच्चों को नशे से दूर रहने का संकल्प भी दिलवाया।
सीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज
सीएम ने कहा कि बीच में जब मामा सीएम नहीं थे, तब इस योजना को बंद कर दिया गया था। अब कभी बंद नहीं होगा। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जाएगा दिया। कहीं से भी इंतजाम करेंगे, लेकिन जरूर देंगे। बता दें कि 2018 में कांग्रेस की सरकार आई थी, तब इस योजना को बंद कर दिया गया था।
CM के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार
CM के आरोपों पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि लैपटॉप की राशि दे कर सरकार युवाओं को लालच दे रही है। झूठ बोलने की ट्रेनिंग पूरी BJP सरकार ने केंद्र से लेकर राज्य तक लेकर रखी है। कांग्रेस हर अच्छी योजना का सपोर्ट करती है।
हमारी बुराई करने की जगह BJP को अपने गुण को गिनाने चाहिए। लैपटॉप वितरण हो रहा है पर बलात्कार के मामले प्रदेश अव्वल नंबर पर है।
बीजेपी ने दिया जवाब
इधर, बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे आरोपों से युवाओं और छात्रों का अपमान किया है। BJP नेता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि
कांग्रेस ने अपने 15 महीने की सरकार में झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया। कमलनाथ ने युवाओं को ढोल और बैंड बजाने का प्रशिक्षण दिया था। कांग्रेस की सरकार बेरोजगारी भत्ते तक नहीं दे पाई थी। कांग्रेस एक बार ख़ुद अपने गिरेबान में झांककर देखें। ऐसे आरोप लगाते हुए कांग्रेस को खुद शर्म आनी चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक