अमृतांशी जोशी, भोपाल। आज शाम सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने डिनर पार्टी रखी है, जिसमें मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Mangubhai Patel) समेत कई आदिवासी नेता और विधायक भी शामिल होंगे। साथ ही ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य और राजभवन के आदिवासी प्रकोष्ठ के सदस्य भी डिनर में मौजूद रहेंगे।

BJP नेता की दबंगई: मामूली विवाद में पड़ोसियों को पीटा, बच्चे समेत 4 घायल, महिला की हालत गंभीर

दरअसल, सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी का फोकस आदिवासी वोट बैंक पर है। 2018 के विधानसभा चुनाव में यह वोटबैंक कांग्रेस के पाले में चला गया था और राज्य में कांग्रेस की सरकार बन गई थी। हालांकि कमलनाथ सरकार डेढ़ साल भी नहीं चल पाई और फिर से 15 महीने वनवास काटने के बाद फिर बीजेपी सत्ता पर काबिज हुई। अब वो गलती बीजेपी फिर नहीं दोहराना चहती। हाल ही में भोपाल में गृहमंत्री अमित शाह ने भी आदिवासियों को बड़ी सौगात दी थी।

आज शाम को मुख्यमंत्री निवास पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डिनर पार्टी का आयोजन किया है। जिसमें राज्यपाल समेत कई आदिवासी नेता और विधायक शामिल होंगे। सीएम के डिनर पार्टी को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीएम सभी के साथ बैठक करते हैं। हमारी पार्टी वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है। सभी से मिलेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus