भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जनसेवा मित्रों से संवाद किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि आप लोग मेरी आंख-कान हो। जो जमीन पर चल रहा है उसकी सच्चाई बताते रहना, ताकि मुझे गड़बड़ी का पता चल सके और मैं तत्काल एक्शन लूंगा। सीएम ने कहा, तुम लोगों की जिंदगी बेहतर बनाओ, तुम्हारी जिंदगी को बेहतर बनाने का काम मैं, तुम्हारा मामा करेगा।

MP के इस जिले में धारा 144 लागू: बिना अनुमति सभा, रैली-जुलूस और प्रदर्शन पर प्रतिबंध, लाइसेंसी हथियारों के प्रदर्शन पर भी रोक, सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर

सीएम ने कहा कि छह माह पहले चयनित युवाओं ने बेहतर काम किया। नए युवा भी जुड़े। एमपी में इतिहास रचेंगे।
स्वामी विवेकानंद कहते थे कि तुम अंत शक्ति के अंबार हो, आप आपने आपको दीनहीन नहीं समझना। कभी कमजोर मत पड़ना। ऐसा कोई काम नहीं जो हम और आप नहीं कर सकते। अपने आपको जानना होगा। खुद को पहचानना होगा। एमपी के विकास में सहभागी बन नया इतिहास रचना होगा।

सीएम ने दिया युवाओं को टिप

सीएम ने कहा, आपको मानसिक और शारीरिक फिट रहना होगा। प्रतिदिन योगा भी करना होगा। गंभीरता भी रखनी होगी।
सीएम ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप वैचारिक ज्ञान प्राप्त करें। अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे के लिए काम कीजिए।

सीएम शिवराज ने युवाओं को दिए सफलता के चार मंत्र

सीएम ने कहा, पंचायत में लगातार घूमते रहिए। लाभार्थियों से अच्छा व्यवहार करें। सबसे अच्छा बोलें। सीने में आग के तहत अपने काम के लिए तड़फ होना चाहिए। मैं 24 में से 18 घंटे काम करता हूं। देर रात सोता हूं लेकिन सुबह 5.30 बजे उठ जता हूं, ताकि एक-एक मिनट काम को दे सकू। काम करते समय कई बार अच्छे के साथ कड़वे अनुभव भी मिलते हैं, लेकिन तब हमेश शांत रहना होगा।

सीएम ने सुनाई एमपी की कहानी

सीएम ने कहा, एक जमाना था जब तुम छोटे थे, तब सड़कें नहीं थी। तब दिग्गी राजा का राज था। 4 घंटे बिजली आती थी। बच्चे लालटेन में पढ़ाई करते थे। सिंचाई का कोई इंतजाम नहीं था। 11 हजार रुपए प्रति व्यक्ति आमदनी थी। एमपी बीमारू राज्य था हमने अब कई लाख किलीमीटर सड़कें बनाईं। बिजली का उत्पादन में बढोतरी की। सिंचाई के साधनों में इजाफा किया।
11 हजार से 1 लाख 40 हजार प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। ग्रोथ रेट से लेकर विकास के तमाम मायनो में प्रदेश बदला है। प्रदेश को यहां नहीं छोड़ना है। अब देश में नहीं दुनिया में एमपी को नंबर 1 पर पहुंचना है।

सीएम ने कहा, मैं गरीब और किसान परिवार से आता हूं। मैंने गरीबी देखी है। अनुभव के आधार पर कई योजनाओं को बनाया।
अब प्रदेश के विकास के लिए जनता और आपके साथ मिलकर मेहनत कर रहा हूं। 13 अगस्त को एक योजना लॉच कर रहा हूं। जिसे मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना नाम दिया है। इसके तहत युवाओं को 8 हजार रुपए हर माह देंगे। 15 अगस्त तक 1 लाख रोजगार देंगे। एमपी के ऐसी योजनाओं के तहत काम किया जा रहा है, ताकि आपको रोजगार मिले। आप पैरों पर खड़े हो सकें।

सीएम ने कहा, जब तक सरकारी तंत्र और जनता के बीच के ब्रिज नहीं बनता, तब तक काम सही नहीं हो पाता। अब आप सभी युवा ब्रिज का काम करेंगे। सीएम ने कहा, पहले कोख को कत्लखाना बनाया गया। हमने इस पर लगाम लगाई। बेटियों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना, 50 फीसदी आरक्षण, जन्म से लेकर पूरे जीवन तक के लिए योजना बनाई। बहनों-बच्चियों को मजबूर और मजदूर नहीं रहने दूंगा। अब लाडली बहना योजना बनाई है।

GMC की डॉ. अरुणा कुमार के खिलाफ अब फैकल्टी मेंबर्स ने खोला मोर्चा: MTA को पत्र लिखकर की बर्खास्त करने की मांग, प्रताड़ित और गाली-गलौज करने के लगाए आरोप

सीएम ने कहा, आप सभी की दी गई रिपोर्ट मेरे तक आती रहेगी। मैं एक्शन लूंगा। खामी दूर करने का काम किया जाएगा। एक बात और सुनो। अगली सरकार के भी यह योजना बंद नहीं होगी। सीएम मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र योजना निरंतर जारी रहेगी।
तुम लोगों की जिंदगी बेहतर बनाओ, तुम्हारी जिंदगी को बेहतर बनाने का काम मैं, तुम्हारा मामा करेगा। मेरी जिंदगी प्रदेश के लिए समर्पित है। मैं तुम्हारा सहयोग मांगता हूं। हम सब मिलकर एमपी को बहुत आगे लेकर जाएंगे।

सीएम ने जनसेवा मित्रों से सवाल-जवाब भी किया

प्रश्न- बेरोजगार भत्ता क्यों नहीं दिया?

सीएम का जवाब- मैं युवाओं को पंगु नहीं बनाना चाहता, मैं चाहता हूं आप आत्म निर्भर बनों।

प्रश्न- इतने काम करने के बाद भी तनाव मुक्त कैसे रखते हैं?

सीएम का जवाब- तनाव किस बात का.. सभी कहते हैं टेंशन है टेंशन है.. मैने गीता बचपन से पढ़ी है.. उसमें लिखा है कर्म करो, फल की चिंता मत करों। यही करता हूं और योगा ध्यान भी करता हूं। व्यर्थ की चिंता नहीं करनी चाहिए।

प्रश्न- चुनौती क्या है आपके सामने?

सीएम का जवाब- कई चुनौती थीं, सिंचाई, बिजली, सड़को की चिंता थी पर काम किया। अब हाईवे की बात करते हैं, अब जमीन आसमान का अंतर है।

प्रश्न– आपको प्रेरणा किससे मिलती है?

सीएम का जवाब- गीता, अटल जी और अब दिनरात काम करने वाले पीएम मोदी मेरी प्रेरणा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus