भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan,) ने गुरुवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से 4 लाख 60 हजार से अधिक विद्यार्थियों के खाते में 207 करोड़ राशि ट्रांसफर की। यह राशि साइकिल वितरण योजना (Cycle Distribution Scheme) के तहत कक्षा 6 वीं और 9वीं के छात्रों के खाते में डाली गई।
दरअसल, भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र के बरखेड़ा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान सीएम शिवराज ने सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन भी किया। स्कूल बरखेड़ा में ही 81 करोड़ की लागत से बनेगा। सीएम ने गाना भी गाया- बच्चे मन के सच्चे..। सीएम ने कहा कि मैं तुम्हारे सपने नहीं टूटने दूंगा। मैं तुम्हारी आंखों में आसूं नहीं आने दूंगा। हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं। मैं बच्चों को और उनके माता-पिता को मजबूर नहीं रहने दूंगा। यह मेरा कमिटमेंट है।
Read more- MP MLA कोर्ट ने पूर्व विधायक को लगाई फटकार: कहा- ये विधानसभा नहीं कि जब मुंह उठाए और चल दिए
स्विमिंग पूल की घोषणा
सीएम शिवराज ने सीएम राइज स्कूल में स्विमिंग पूल बनाने की भी घोषणा की। सीएम ने कहा कि स्विमिंग पूल बनाने से गरीब के बच्चों को भी स्वीमिंग करने का मौका मिलेगा। साथ ही स्मार्ट क्लास भी बनाएंगे। गांवों के स्कूलों में भी स्मार्ट क्लास बनाए जा रहे हैं। सीएम राइज स्कूल में बच्चों को बस लेने जाएगी और छोड़ने भी जाएगी।
वहीं साइकिल वितरण के कार्यक्रम में शामिल स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीच में एक सरकार आई थी, जो मध्य प्रदेश के बेटे-बेटियों के लैपटॉप का पैसा हजम कर गई थी, लेकिन अब चिंता मत करना।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक